Trump is Dead: आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक चीज तेजी से ट्रेंड कर रही है और वो है #Trumpisdead यानी “ट्रम्प मर चुका है”. ऐसे में लोग बार-बार इस खबर को जानने के लिए बेचैन हैं कि ये महज एक अफवाह है या हकीकत. आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह…
Trump is Dead क्यों कर रहा ट्रेंड
बता दें कि इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है. ये पूरी तरह से निराधार है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर ये अफवाह किस कारण फैली है. बता दें कि उपराष्ट्रपति जेडीवेंस ने एक सामान्य उत्तराधिकार संबंधी टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रम्प की मौत हो जाती है, तो वो “तैयार” हैं. शायद उनकी इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर गलत समझ लिया गया. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति की सार्वजनिक जगहों पर कम उपस्थिति, उनकी उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इन अफवाहों को और हवा मिल गई.
व्हाइट हाउस ने की पुष्टी
वहीं, बढ़ती अफवाह को देखते हुए व्हाइट हाउस और प्रतिष्ठित समाचार आउटलेट्स ने ये पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जीवित हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं, एक और दावा किया गया था कि अब ट्रम्प के पास “बस कुछ ही दिन बचे हैं” और वो क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (CVI) जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं, जो एक सामान्य और प्रबंधनीय स्थिति है. जिसके बाद व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने डोनाल्ड ट्रम्प के स्वास्थ्य को स्थिर बताया है.
खबरों पर ध्यान न देने की अपील
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निधन से संबंधित किसी भी दावे का समर्थन करने वाला कोई विश्वसनीय प्रमाण नहीं है. विशेषज्ञ इन अफवाहों को गंभीरता से ले रहे और इसके खतरों के बारे में चेतावनी भी दे रहे हैं. ट्रम्प की मौत से जुड़ी सभी अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं.