पहले कार से रौंदा, फिर चाकू से कर दी हत्या…, इजरायल पर फिर हुआ आतंकी हमला

Must Read

Israel : इजरायल पर करीब 2 साल बाद जुमे के दिन फिर आतंकी हमला हो गया. इस मामले को लेकर इजरायली पुलिस का कहना है कि एक फिलिस्तीनी हमलावर ने शुक्रवार को दोपहर के वक्त उत्तरी इजरायल में अपनी कार से एक व्यक्ति को टक्कर मारी. इसके साथ ही और भी कई अन्‍य लोगों को रौंदने का प्रयास शुरू कर दिया. इतना ही नही बल्कि इसमें सफल न होने पर उसने पास मौजूद एक युवती व अन्य पर चाकू से हमला किया. बता दें कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हमला उत्तरी शहर बेत शेआन में शुरू हुआ, जहां फिलिस्तीनी व्यक्ति ने अपनी गाड़ी लोगों पर चढ़ा दी और फिर हाईवे पर भाग गया, साथ ही वहां उसने एक महिला को घातक रूप से चाकू मारा और अफुला शहर के प्रवेश द्वार के पास एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि हमलावर को अफुला में गोली मारकर घायल कर दिया गया. अभी उसे अस्‍पताल में भर्ती किया गया है फिलहाल उसकी स्थिति की तुरंत जानकारी नहीं मिली.

नेतन्याहू ने की पीड़ितों की पहचान

इसके साथ ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीड़ितों की पहचान एक किशोर अवीव माओर और 68 वर्षीय शिमशोन मोर्देचाई के रूप में की. बता दें कि पैरामेडिक्स ने दोनों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग का कहा है कि वे इस “भयानक हत्या स्प्री” से स्तब्ध हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि इजरायल इस चुनौतीपूर्ण सीमा को मजबूत करने और क्षेत्र में निवासियों की पूर्ण सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस हमले के बाद सेना ने उसने हमलावर के निवास स्थान पर खुफिया बलों के साथ “सटीक ऑपरेशनल सर्च” की और निवास को ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है.

“बलपूर्वक और तुरंत” कार्रवाई करने का आदेश

इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने कहा कि आतंकियों को इस हमले की कीमत चुकानी होगी. ऐसे में इजरायली बलों ने शहर के आसपास कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया, इस दौरान उन्‍होंने कई घरों में प्रवेश किया और हमलावर के घर के आसपास स्थिति संभाली. साथ ही निवासियों ने सैन्य अभियान की पूर्व सूचना के बाद बेकरी और सुपरमार्केट से आपूर्ति जमा कर ली थी. ऐसे में काट्ज़ ने “बलपूर्वक और तुरंत” कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जो कोई भी आतंकवाद की सहायता या प्रायोजन करता है, उसे इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी.

इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को पहला हमला

जानकारी के मुताबिक, इजरायल पर पहला हमला 7 अक्टूबर 2023 को हुआ था. दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए. इसके साथ ही 251 को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद गत सितंबर में भी फिलिस्तीनी हमलावरों ने जेरूसलम में सुबह की भीड़भाड़ के दौरान एक बस स्टॉप पर गोलीबारी की, जिसमें इजरायली अधिकारियों के अनुसार 6 लोग मारे गए और 12 घायल हुए.

 इसे भी पढ़ें :- राम के विरोध के कारण ही आज सड़क पर है कांग्रेस: डॉ. दिनेश शर्मा

Latest News

‘खालिस्तानियों की ऑस्ट्रेलिया में भी दस्तक!’, भारतीयों को बना रहे निशाना, खुफिया एजेंसियों ने किया एलर्ट!

New Delhi: कनाडा और ब्रिटेन में हाल के महीनों में सख्ती और कूटनीतिक दबाव बढ़ने के बाद खालिस्तानी नेटवर्क...

More Articles Like This