यरुशलम में बड़ा आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, बड़ी तादाद में घायल, हमलावर भी ढेर

Must Read

Jerusalem: इजरायल की राजधानी यरुशलम में सोमवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस गोलीबारी में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है. इजरायल पुलिस के मुताबिक पूर्वी यरुशलम में बड़ी तादाद में लोग घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने इस घटना में शामिल आतंकवादियों को भी मार गिराने का दावा किया है. यह घटना यरुशलम के यिगल यादिन स्ट्रीट पर रामोट जंक्शन पर हुई.

घायलों में से छह की हालत गंभीर

आतंकवादियों ने एक बस में घुसकर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इसमें कुल 15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इजरायल की मीडिया कंपनी चैनल 12 के मुताबिक घायलों में से छह की हालत गंभीर है जबकि कई अन्य लोगों को भी चोटे आई हैं. बताया जा रहा है कि दो बंदूकधारियों ने इस हमले को अंजाम दिया. मागेन डेविड एडोम के एक बयान के मुताबिक इजरायली समयानुसार सुबह 10.13 बजे रामोट जंक्शन पर यिगल यादिन स्ट्रीट पर गोलीबारी के कारण लगभग 15 घायलों की खबरें मिलीं.

यरुशलम के प्रमुख चौराहे पर हुई यह वारदात

यह घटना यरुशलम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर एक प्रमुख चौराहे पर हुई जो पूर्वी यरुशलम में यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है. एसोसिएट प्रेस के मुताबिक यह हमला इजराइली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज द्वारा फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास को हथियार डालने और सरेंडर करने की चेतावनी देने के कुछ घंटों बाद हुआ. काट्ज ने कहा था कि अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो उसे खत्म कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें. जापान में PM इशिबा के इस्तीफे के बाद इनकी हो सकती है ताजपोशी? जानें कौन है ये दिग्गज!

Latest News

GST कटौती के बाद Nissan India ने मैग्नाइट की कीमतों में की 1 लाख रुपए तक की कटौती

सरकार द्वारा यात्री वाहनों पर जीएसटी में कटौती के बाद निसान मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय नई मैग्नाइट रेंज...

More Articles Like This