ASEAN समिट में पीएम मोदी संग मुलाकात के बाद ट्रूडो ने कही ये बात, भारत ने भी दिया दो टूक जवाब

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Justin Trudeau Meet PM Modi: लाओस में आसियान समिट के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ जो बातचीत की उसे विस्तार से नहीं बताएंगे. हालांकि उन्‍होंने इस बात को कई बार दोहराया कि कनाडाई लोगों की सुरक्षा और कानून के शासन को बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है और वह इस पर ध्यान देंगे. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि कुछ वास्तविक मुद्दे हैं, जिनको हल करने की आवश्यकता है.

बता दें कि भारत और कानाड़ा के बीच ये बातचीत खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकार के शामिल होने का आरोप लगाने के एक साल बाद हुई है. इससे पहले ट्रूडो कहा था कि कनाडा भारत को आतंकवादी की मौत से जोड़ने वाले आरोपों की जांच कर रहा है.

ट्रूडो की टिप्पणी पर भारत का जवाब

हालांकि कनाड़ा की ओर से की गई इस टिप्पणी को लेकर भारत ने भी जवाब दे दिया है. भारत ने कहा कि कनाडा की धरती पर भारत विरोधी खालिस्तानी गतिविधियों को होने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही कनाडा की धरती से भारत के खिलाफ हिंसा, उग्रवाद और आतंकवाद की वकालत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो अब तक नहीं की गई है. भारत ने कहा कि संगठित अपराध, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी के साथ ऐसी ताकतों का बढ़ता गठजोड़ कनाडा के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-हिंदुओं को एकजुट और सशक्त होने की जरूरत, RSS की स्थापना दिवस पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

 

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version