HealthTips: अमेरिका में एक नई बिमारी ने चिंता बढ़ा दी है. ‘चागस रोग’ के नाम से फैल रहे इस बिमारी से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आमतौर पर ‘किसिंग बग डिज़ीज’ (Kissing Bug Disease) भी कहा जाता है. अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था ने चेतावनी दी है कि यह रोग अब 32 राज्यों में फैल चुका है. अनुमान है कि करीब 2.8 से 3 लाख लोग इस रोग से संक्रमित हो सकते हैं.
खासकर होंठ और आंखों के आसपास काटता है…
डॉक्टरों के मुताबिक, यह बीमारी एक परजीवी के कारण होती है. यह परजीवी मुख्य रूप से ट्रायटोमाइन कीड़े यानी किसिंग बग के जरिए इंसानों और जानवरों में फैलता है. यह अक्सर चेहरे, खासकर होंठ और आंखों के आसपास काटता है. इसलिए इस कीड़े को किसिंग बग कहा जाता है. काटने के बाद यह कीड़ा अपने मल को त्वचा पर छोड़ देता है. यदि यह मल आंख, मुंह या किसी घाव के संपर्क में आ जाए तो परजीवी शरीर में प्रवेश कर जाता है.
इस बीमारी के होते हैं दो चरण
CDC की 2025 की रिपोर्ट के माने तो किसिंग बग अब टेक्सास, कैलिफोर्निया, एरिजोना, टेनेसी, लुइसियाना, मिसिसिपी, मिसौरी और अरकंसास सहित 32 राज्यों में पाया जा चुका है. इनमें से 8 राज्यों में इंसानों में स्थानीय स्तर पर संक्रमण की पुष्टि हुई है. ज्यादातर लोगों को इसका पता ही नहीं होता. इस बीमारी के दो चरण होते हैं. पहले चरण को तीव्र चरण कहा जाता है, जो कुछ हफ्तों या महीनों तक रहता है. इससे आंखों में सूजन बुखार और थकान. शरीर में दर्द. भूख न लगना. उल्टी या दस्त. त्वचा पर चकत्ते. कई मामलों में लक्षण बिल्कुल भी नहीं दिखते हैं.
जो सालों तक चल सकता है…
दूसरे को क्रोनिक चरण कहा जाता है, जो सालों तक चल सकता है. इससे दिल की बीमारियां हार्ट फेल, दिल का बढ़ना, धड़कन असामान्य होना, पाचन तंत्र की गंभीर दिक्कतें, अचानक मौत की आशंका रहती है. चागस रोग का संक्रमण मां से बच्चे में, गर्भावस्था के दौरान संक्रमित खून या अंग प्रत्यारोपण से, दूषित भोजन खाने से, प्रयोगशाला दुर्घटना से संक्रमित जानवरों (कुत्ते, बिल्ली, जंगली जीव) से फैलता है.
जागरूकता बढ़ सके और समय पर इलाज संभव हो…
इन चीजों से इसका ज्यादा खतरा है, ग्लोबल वॉर्मिंग- गर्म मौसम किसिंग बग के फैलाव को बढ़ा रहा है. कम जागरूकता- लोग और डॉक्टर इस बीमारी के बारे में कम जानते हैं. जांच की कमी- अमेरिका में इसकी नियमित टेस्टिंग नहीं होती. CDC का मानना है कि अब चागस रोग को अमेरिका में स्थानिक बीमारी (Endemic) मानना चाहिए, ताकि इसकी जांच और जागरूकता बढ़ सके और समय पर इलाज संभव हो.
इसे भी पढ़ें. ये दोनों चीजें एक साथ मिलाकर खाने से सेहत को मिलते है फायदे, एनर्जी का पावरहाउस हैं दोनों चीजें, जानिए कैसे खाएं