मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई यात्रियों से भरी बस; 19 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Accident: मेक्सिको के केंद्रीय राज्य जकाटेकास में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. यह सड़क हादसा उस वक्‍त हुआ जब यात्रियों को लेकर बस मक्‍का जा रही थी. तभी जकाटेकास में हाईवे पर बस एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रैक्टर दोनों ही वाहन खाई में जा गिरे, जिससे 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.

शुरुआत में 24 लोगों की मौत की खबर

जकाटेकास के गवर्नर डेविड मोनरियल ने बताया कि 19 लोगों की मौत हुई है जबकि 6 लोग घायल हैं. हालांकि शुरुआती जांच में उन्‍होंने 24 लोगों की मौत होने की सूचना दी थी, जिससे बाद में संशोधित किया. फिलहाल ट्रैक्टर-ट्रेलर के ड्राइवर को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

सिउदाद जुआरेज़ जा रही थी बस

अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस सिउदाद जुआरेज़ जा रही थी, जो अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर चिहुआहुआ राज्य में स्थित एक शहर है. साथ ही यह भी कहा गया कि पीड़ितों में प्रवासी शामिल नहीं थे. हालांकि इसकी सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर भी शेयर की गई है, जिसमें बचाव दल घटनास्थल पर शवों को निकालते हुए दिखाई दे रहे है.

इसे भी पढें:-बांद्रा रेलवे स्टेशन पर दीपावली की भीड़ के दौरान मची भगदड़, 9 लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

 

Latest News

Today Weather Update: आईएमडी ने Delhi‑NCR में की भारी वर्षा की भविष्यवाणी, यूपी‑बिहार में भी अलर्ट जारी

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बार-बार करवट ले रहा है. कभी आसमान में बादलों...

More Articles Like This

Exit mobile version