अमेरिका ने किया परमाणु मिसाइल मिनटमैन-III का परीक्षण, 10000 km दूर दुश्मन को तबाह करने में है सक्षम; चीन की बढ़ी टेंशन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Minuteman iii Nuclear Missile: अमेरिका की एयरफोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड की एयरमैन टीम ने बुधवार को एक बार फिर से मिनटमैन III मिसाइल का परीक्षण किया है, जिससे चीन की धड़कनें बढ़ी हुई है. दरअसल अमेरिका का यह मिसाइल 24 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लक्ष्‍य को भेदने की क्षमता रखता है. इतना ही नहीं, ये मिसाइल एक साथ तीन जगहों पर हमला करने में सक्षम है.

अमेरिका के इस मिसाइल की खास बात ये है कि ये दुनिया के किसी भी कोने में हमला करने में सक्षम है. साथ ही किसी भी एयर डिफेंस के लिए इसे रोकना काफी मुश्किल है. इसी मिसाइल के दम पर अमेरिका अपनी परमाणु ताकत को और अधिक बढ़ा लिया है.

मिनटमैन III में लगे है तीन सॉलिड प्रोपलैंड रॉकेट मोटर

मिनटमैन III का पूरा नाम LGM-30G Minuteman-III है, जिसका बुधवार को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस परीक्षण किया गया. वहीं, मिसाइल को पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें तीन सॉलिड प्रोपलैंड रॉकेट मोटर का इस्तेमाल हुआ है. दरअसल, इसके पहले हिस्से में एटीके एम55ए1, दूसरे में एटीके एसआर-19 और तीसरे हिस्से में एटीके एसआर-73 इंजन का यूज हुआ है.

मिनटमैन III मिसाइल की ताकत

जानकारों के मुताबिक, मिनटमैन III मिसाइल करीब 10,000 किलोमीटर की रेंज के लिए तैयार की गई है. ऐसे में इतनी दूरी पर स्थिति किसी भी दुश्मन को ये मिसाइल कुछ ही समय में तबाह कर सकती है. 24000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली इस मिसाइल में तीन वारहेड का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि अमेरिकी कंपनी बोइंग डिफेंस द्वारा तैयार किए गए इस मिसाइल की एक यूनिट का खर्च लगभग 7 मिलियन डॉलर है.

इसे भी पढें:-व्हाइट हाउस में फिर अमेरिकी राष्ट्रपति का दिखा आक्रामक रूख, जेलेंस्की के बाद अब रामफोसा से भिड़े डोनाल्ड ट्रंप

Latest News

जापान में वरिष्ठ अधिकारियों से मिले विदेश सचिव विक्रम मिसरी, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

 India-Japan Partnership: भारत और जापान के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी अब पहले से और अधिक मजबूत होने...

More Articles Like This

Exit mobile version