Mumbai: नवी मुंबई में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए भारत आए स्वीडिश नागरिक की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. हालांकि, यह घटना संदिग्ध बताई जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि शादी का समारोह शनिवार को वाशी के रघुलीला मॉल में हुआ था. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम का रहने वाला 25 साल का एल्डे एडवर्ड जान शादी के बाद कुछ दोस्तों के साथ बाहर गया था और फिर गायब हो गया था.
स्वीडिश एम्बेसी से संपर्क में है पुलिस
नवी मुंबई पुलिस एल्डे के परिवार को उसकी मौत की जानकारी देने के लिए ऑफिशियल चैनलों के जरिए स्वीडिश एम्बेसी से संपर्क में है. रविवार शाम को उसके दोस्त प्रणय शाह को पता चला कि एल्डे गंभीर रूप से घायल है और उसे मुंबई के सायन हॉस्पिटल ले जाया गया है. इसके बाद शाह ने सानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत की. मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि एल्डे एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.
वह शराब के नशे में था
CCTV फुटेज में दिखा कि वह पहले बिल्डिंग के गेट से कूदा था और इस दौरान वह गिर भी गया था. हमें शक है कि वह शराब के नशे में था. पोस्टमॉर्टम अभी होना बाकी है. सानपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एक्सीडेंटल मौत का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है. दूसरी ओर विदेशी की संदिग्ध मौत को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी मौत की वजह
पुलिस का कहना है कि फुटेज के हिसाब से वह पहले बिल्डिंग के गेट से कूदा था. इस दौरान वह गिर भी गया था. ऐसे में वह शराब के नशे में रहा होगा. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी.
इसे भी पढ़ें. Mexico: नेशनल गार्ड के सैनिक ने गोली मारकर की तीन साथियों की हत्या, घटना की जांच जारी

