थाईलैंड में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंचा, भारत ने जताया दुख, घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना

New Delhi: थाईलैंड में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. हादसे में करीब 70 घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं भारत ने ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि 14 जनवरी, 2026 को थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा में हुए ट्रेन एक्सीडेंट से हम बहुत दुखी हैं. इस दुख की घड़ी में थाईलैंड के लोगों और सरकार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.

सभी घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना

हम प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हैं और सभी घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक नाखोन रत्चासिमा प्रांत में पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिरने से कई कोच पटरी से उतर गए. यह घटना सुबह करीब 9:05 बजे सिखियो जिले में हुई. जिस जगह पर यह घटना घटी, वह थाई राजधानी से करीब 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है. जब यह हादसा हुआ, तब ट्रेन उबोन रत्वथानी प्रांत जा रही थी.

क्रेन के टकराने के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे

शुरुआती जानकारी के अनुसार क्रेन का इस्तेमाल मौजूदा रेल लाइन के पैरेलल चल रहे एक हाई-स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन साइट पर किया जा रहा था. जब ट्रेन उस इलाके से गुजर रही थी तो क्रेन का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरकर एक चलती हुई ट्रेन की बोगी से टकरा गई. क्रेन के टकराने के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके अलावा ट्रेन के कुछ हिस्सों में आग लग गई. इससे मौके पर और अफरा-तफरी मच गई.

हादसे के कई वीडियो सामने आए

सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं. रेस्क्यू टीम के लोग पटरी से उतरे डिब्बों के अंदर फंसे यात्रियों तक पहुंचने के लिए मुड़े हुए मेटल को काट रहे थे. बचाव और राहत काम करने के लिए फायरफाइटर्स, मेडिकल टीमों और डिजास्टर रिस्पॉन्स यूनिट्स सहित इमरजेंसी रेस्पॉन्डर्स को मौके पर भेजा गया. थाई सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के तुरंत बाद कई बचाव टीमों को तैनात किया गया था. हादसे के समय कई यात्री डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे.

इसे भी पढ़ें. बिहार में संगीन वारदातः मुजफ्फरपुर में किडनैपिंग के बाद मां और तीन बच्चों की हत्या

Latest News

बिहार में संगीन वारदातः मुजफ्फरपुर में किडनैपिंग के बाद मां और तीन बच्चों की हत्या

Bihar Crime: बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां किडनैपिंग के बाद मां और तीन मासूम बच्चों की...

More Articles Like This

Exit mobile version