New York Floods: न्यूयॉर्क शहर एक बार फिर प्रकृति आपदा के चपेट में है, जिससे वहां का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. दरअसल, गुरुवार न्यूयार्क में आए एक शक्तिशाली तूफ़ान और लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण शहर की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसका एक वीडियों भी सामने आया है. वहीं, तूफान और भारी बारिश के चलते शहर में अचानक बाढ़ की चेतावनी भी जारी कर दी गई.
बता दें कि पार्क स्लोप के 7वें एवेन्यू स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्टेशन की दीवारों से पानी तेजी से रिसता हुआ नजर आ रहा है, जो सिर्फ यात्रियों के लिए खतरनाक ही नहीं, बल्कि यह मेट्रो सिस्टम की तैयारियों पर भी सवाल खड़े करता है. वहीं, इसके अलावा, ब्रुकलिन के जे स्ट्रीट-मेट्रोटेक स्टेशन की एक तस्वीर में देखा गया कि पानी झरने की तरह स्टेशन के अंदर बह रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि यह कोई मामूली जलजमाव नहीं, बल्कि एक गंभीर आपदा है.
डूबी कारें और ठप हुई ट्रेनें
न्यूयार्क में हुई भारी बारिश और तूफ़ान के कारण सड़कों पर भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, क्वींस के क्लियरवाटर एक्सप्रेसवे पर एक कार पूरी तरह से डूबी हुई दिखाई दी. जबकि ब्रुकलिन में क्यू लाइन की ट्रेनों को एक गिरे हुए पेड़ के कारण रोक दिया गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. इन सबसे यह संकेत मिलता है कि शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस आपदा के लिए पूरी तरह तैयार नहीं था. वहीं, कई इलाकों में तो बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे निवासियों को और कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.
एडम्स की चेतावनी और आपातकालीन आदेश
इस दौरान न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने भी आपातकाल की स्थिति घोषित करने की सूचना दी है, जो सुबह 8 बजे तक लागू रहेगी. ऐसे में उन्होंने ये भी कहा है कि हो सके तो जो जहां हैं वहीं रहें. खासतौर से बेसमेंट अपार्टमेंट में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने और ऊंचाई वाली जगहों पर जाने की सलाह दी. एडम्स का यह संदेश सीधे तौर पर लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है.
ज़ोहरान ममदानी की प्रतिक्रिया
इसके अलावा, डेमोक्रेटिक पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “एक शक्तिशाली तटीय तूफ़ान हमारे शहर से टकरा रहा है और ख़तरनाक बाढ़ हज़ारों न्यूयॉर्कवासियों को प्रभावित कर सकती है.” इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि वे मेट्रो स्टेशनों या जलमग्न सड़कों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
इसे भी पढें:-‘भारत की अर्थव्यवस्था मृत नहीं, पूरी दुनिया…’, ट्रंप के बयानों पर शशि थरूर ने राहुल गांधी को दिखाया आईना