Pakistan : हाल ही में अफगानिस्तान की ओर से पाक सीमावर्ती इलाके में की गई उकसावे वाली कार्रवाई की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने निंदा की है. बता दें कि पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की मजबूत होने के साथ प्रभावी जवाबी कार्रवाई करने के लिए सराहना करते हुए पाक सेना की देश की सीमाओं की रक्षा के लिए उनके पेशेवर रवैये पर की भी सराहना की.
इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि ‘हमें अपने सशस्त्र बलों के पेशेवर रवैये पर बहुत गर्व है. इसके साथ ही फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर के साहसिक नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने सिर्फ अफगानिस्तान की आक्रामकता का दृढ़ता से करारा जवाब देने के साथ उनकी कई चौकियों को भी तबाह कर दिया, जिससे उन्हें पीछे हटना पड़ा.’
पाकिस्तान की सुरक्षा मजबूत हाथों में है
ऐसे में पाकिस्तानी पीएम का कहना है कि ‘पाकिस्तान की रक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा और हर आक्रामकता का जवाब मजबूती के साथ दिया जाएगा.’ इतना ही नही बल्कि इस बात पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान की सुरक्षा मजबूत और सक्षम हाथों में है और देश जानता है कि अपनी धरती के हर इंच की रक्षा कैसे करनी है.’
शहबाज शरीफ ने क्रॉस-बॉर्डर टेरेरिज्म को किया उजागर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद के मुद्दे को उजागर करते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि ‘पाकिस्तान ने कई बार अफगानिस्तान को फितना-तुल-खवारिज और फितना-तुल-हिंदुस्तान जैसे आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी के बारे में जानकारी दी है, उन्होंने ये भी बताया कि वे पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी कार्रवाई करने के लिए अफगानी धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं.’
दोनों देशों के बीच संघर्ष
ऐसे में अफगानिस्तानी सरकार के मुख्य प्रवक्ता जैबिहुल्लाह मुजाहिद का कहना है कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मार गिराया है. यह कार्रवाई अपने संप्रभु क्षेत्र के साथ एयरस्पेस की सुरक्षा के बार-बार उल्लंघन के जवाब में की है. बता दें कि अफगान सेना ने 25 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है और हमले के दौरान 58 सैनिक मार गिराए गए हैं और 30 से ज्यादा घायल हैं.’
इसे भी पढ़ें :- क्या ट्रंप-पीएम मोदी की होगी मुलाकात? इजिप्ट के राष्ट्रपति ने भेजा गाजा शांति शिखर सम्मेलन का निमंत्रण