Pakistan: बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, मार गिराए 27 आतंकवादी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. पाकिस्‍तानी सुरक्षाबलों ने अशांत बलूचिस्तान में एक अभियान में 27 आतंकवादियों को मार गिराया है. क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने रविवार को बलूचिस्‍तान के कच्छी जिले में अभियान चलाया. इसकी जानकारी पाकिस्‍तानी सुरक्षाबलों ने दी. सेना ने कहा कि अभियान के दौरान सैनिकों ने आतंकियों के स्थान को घेर लिया और प्रभावी ढंग से उन पर हमला किया. भीषण गोलीबारी में 27 आतंकवादी मारे गए.

आतंकियों के कई ठिकाने तबाह

बयान के अनुसार, अभियान के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों के जखीरे समेत कई ठिकानों को भी बर्बाद कर दिया गया. पाकिस्‍तानी सेना ने बताया कि मारे गए आतंकी सुरक्षा बलों के साथ ही आम लोगों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्‍त थे. कानून प्रवर्तन एजेंसियां उनकी तलाश कर रही थी.

खैबर पख्तूनख्वा में 9 आतंकवादी ढेर

जानकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने दो खुफिया आधारित अभियानों के दौरान 9 आतंकवादियों को मार गिराया है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर खैबर पख्‍तूनख्‍वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अभियान चलाया.

सुरक्षा बलों ने चलाया अभियान

ISPR ने कहा कि जिले के दोसल्ली इलाके में अभियान में 6 आतंकी मारे गए और दो अन्य को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि जिले के एशाम इलाके में हुए दूसरे अभियान में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया.

पाक में आतंकी हमले

जानकारी दें कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्‍तरी देखने को मिली है. तहरीक-ए-तालिबान और अन्य आतंकवादी समूह लगातार हमले कर रहे हैं. इन हमलों के मद्देनजर सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने आंतवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किए हैं.

2024 तक आतंकवादी हमले और आतंकवाद रोधी अभियानों के दौरान मृत्यु दर में 90 फीसदी का इजाफा देखा गया. इस अवधि में कुल 722 लोग मारे गए, जिनमें नागरिक, सुरक्षा बल और अपराधी शामिल थे.

ये भी पढ़ें :- IMD 150th Foundation Day: आईएमडी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने की ‘मिशन मौसम’ की शुरूआत, बताया इसका उद्देश्य

Latest News

Sensex Closing Bell: काफी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Sensex Closing Bell: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन काफी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर...

More Articles Like This