पाकिस्तानी सेना ने अपने ही नागरिकों को बनाया निशाना, ड्रोन गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत, एक गंभीर

Islamabad: पाकिस्तानी सेना ने अपने ही नागरिकों को निशाना बनाया है. खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत के बन्नू जिले के मुमंद खेल इलाके में रिहायशी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ड्रोन गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पाकिस्तान में सेना की कथित सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. इस हादसे ने यह कड़वा सच उजागर कर दिया है कि पाकिस्तान आर्मी अब अपने ही नागरिकों के लिए खतरा बनती जा रही है.

घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, एक ड्रोन घनी आबादी वाले इलाके में आकर गिर गया. हादसे के वक्त बच्चे आस-पास मौजूद थे, जो इसकी चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक तीन बच्चों की जान जा चुकी थी. अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि घायल बच्चा खतरे से बाहर है, जबकि मारे गए तीनों बच्चों के शवों को शवगृह में रखा गया है.

इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर रिहायशी इलाके में ड्रोन कैसे उड़ रहा था? किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ? घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी. लेकिन, अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ड्रोन सैन्य था या किसी अन्य एजेंसी से जुड़ा हुआ? हालांकि बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं पाकिस्तान सेना की कार्यप्रणाली और नागरिक सुरक्षा के प्रति उसकी गंभीर उदासीनता को उजागर करती हैं.

पाकिस्तान में अब आम नागरिकों के लिए सेना सबसे बड़ा खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि आतंकवाद, विद्रोह और अस्थिरता से जूझ रहे पाकिस्तान में अब आम नागरिकों के लिए सबसे बड़ा खतरा खुद उसकी सेना बनती जा रही है जो कभी सुरक्षा के नाम पर तो कभी तकनीकी हादसों के बहाने मासूम जिंदगियां निगल रही है.

इसे भी पढ़ें. लखनऊ: नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल सहित चार पर FIR, फिलीपींस के नागरिक को ठहराने का आरोप

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version