Pakistan: प्रवर्तन एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, पंजाब प्रांत में 20 आतंकी गिरफ्तार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान की प्रवर्तन एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से कथित तौर पर जुड़े 20 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक सिख व्‍यक्ति भी शामिल है. शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.

CTD के प्रवक्ता का बयान

पाकिस्‍तान के पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस सप्ताह पंजाब के विभिन्न इलाकों में खुफिया सूचना पर आधारित 162 अभियानों के दौरान 20 टीटीपी आतंकवादियों को गिरफ्तार करके एक बड़ी आतंकी योजना को असफल कर दिया. बयान में कहा गया कि टीटीपी के तीन बेहद खतरनाक सदस्य को गिरफ्तार किया गया. इसमें मनमोहन सिंह, नकीबुल्लाह और रियाज क्रमशः रावलपिंडी, लाहौर और रहीम यार खान से गिरफ्तार हुए हैं.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बयान के मुताबिक, अरेस्‍ट किए गए आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया गया है. इनमें 6,238 ग्राम विस्फोटक, 23 डेटोनेटर, 61 फुट लंबा सेफ्टी फ्यूज वायर, 3 आईईडी बम और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया. बयान में कहा गया है कि उनकी योजना लाहौर और अन्य शहरों में महत्वपूर्ण इमारतों को निशाना बनाने की थी. गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ 18 केस दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- समाप्त हुई तुर्किये में 1984 से चल रही जंग, उग्रवादी कुर्दिश संगठन ने किया युद्धविराम का ऐलान

 

Latest News

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी वैक्सीन वैज्ञानिक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत.. जानें क्या है मामला?

Nainital: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी पाए गए वैक्सीन वैज्ञानिक आकाश...

More Articles Like This

Exit mobile version