Pakistan: असीम मुनीर के अधिकारों में विस्तार, हंगामें के बीच संसद में पास हुआ ये विधेयक

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: भारी हंगामे के बीच पाकिस्तान की संसद ने बुधवार को 27वें संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दे दी. 27वां संविधान संशोधन विधेयक दो-तिहाई बहुमत से पारित कर दिया. इसके तहत पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के अधिकारों में विस्तार किया गया है.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर अब रक्षा बलों के प्रमुख के नए पद पर पदोन्नत होंगे और औपचारिक रूप से नौसेना और वायु सेना की कमान भी संभालेंगे. अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद, वह अपने पद पर बने रहेंगे और उन्हें आजीवन कानूनी छूट प्राप्त होगी.

पाकिस्तान की संसद ने भारी हंगामे के बीच बुधवार को देश के सेना प्रमुख की शक्तियों का विस्तार करने तथा सर्वोच्च न्यायालय के कार्यक्षेत्र को सीमित करने के लिए एक संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दे दी. पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने इसे दो तिहाई से भी ज्यादा मतों के साथ पास कर दिया.

फैसले को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

वहीं, पाकिस्तान सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी दलों ने इस कदम को “लोकतंत्र का अंतिम संस्कार” करार दिया है. आलोचकों का कहना है कि यह कदम लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाता है.

Latest News

इजरायली सेटलर्स का वेस्ट बैंक में फिलीस्तीनी वेयरहाउस पर हमला, वाहनों और खेत में लगाई आग

Israeli settlers attack in West Bank: इजरायली सेटलर्स ने फिलीस्तीनियों पर आगजनी हमला किया. साथ ही गांव के एक...

More Articles Like This

Exit mobile version