Pakistan:पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से शनिवार की देर रात बड़ी गोलीबारी की खबर सामने आई है. यहां पिकनिक से लौट रहे दोस्तों के एक समूह पर अज्ञात बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
घर लौटते वक्त हुआ हमला
पुलिस के मुताबिक, सभी पीडित टांडा बांध से पिकनिक मनाने के बाद अपने पैतृक गांव खरा घारी मुहम्मद जई लौट रहे थे. तभी पेशावर से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में कोहाट जिले के उपनगरीय इलाके रेगी शिनो खेल में उनपर घात लगाकर हमला किया गया. इस गोलीबारी की घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
वहीं, इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की टुकड़ियों की सहायता से बचाव दल के 1122 अधिकारियों ने शवों और घायलों को कोहाट जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि घायल शख्स को बाद में विशेष उपचार के लिए पेशावर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं, इस घटना के पीडितों को लेकर पुलिस का कहना है कि सभी मृतक और घायल दोस्त थे.
धरपकड़ अभियान शुरू
अधिकारियों ने बताया कि हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए, जबकि उनकी तलाश के लिए धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया है. हत्याओं के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढें:- भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों को बड़ा झटका, टली दोनों देशों की वार्ता