‘पाकिस्तान आतंकवाद की माँ’ बलूच नेता ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Balochistan: बलूच लीडर मीर यार बलोच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है. बलूचिस्‍तान के नेता ने पत्र में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है. पत्र में उन्होंने 1998 में पाकिस्तान की ओर से बलूचिस्तान में किए गए परमाणु परीक्षणों को जनसंहार की शुरुआत बताया और दुनिया से अपील की कि वह पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को ज़ब्त करे. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि भारत को बलूचिस्तान की आजादी के संघर्ष में खुलकर साथ देना चाहिए.

परमाणु परीक्षण का किया जिक्र  

पत्र में शुरुआत में मीर यार बलोच ने 28 मई 1998 को पाकिस्तान की ओर से बलूचिस्तान के चगई में किए गए परमाणु परीक्षणों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान की फौज ने नवाज शरीफ सरकार की मिलीभगत से बलूच जमीन को बर्बाद कर दिया. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इन धमाकों की वजह से आज भी चगई और रास कोह की पहाड़ियों में विस्फोटकों की गंध आती है. उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि इस परीक्षण से कई खेत बर्बाद हो गए, मवेशी मर गए और बच्चे विकलांग पैदा हो रहे हैं.

“पाकिस्तानी फौज और ISI हैं आतंकवाद के जनक”

पत्र में मीर यार बलोच ने आगे बताया कि पाकिस्तान की फौज और ISI को सीधे तौर पर आतंकी संगठनों का जन्मदाता बताया. उन्होंने दावा किया कि आईएसआई हर महीने एक नया आतंकी संगठन बनाता है और उन्हें भारत, बलूचिस्तान, अफगानिस्तान,  यहां तक कि अमेरिका और इजराइल के खिलाफ इस्तेमाल करता है. बलोच नेता मीर यार ने कहा है कि “पाकिस्तान आतंकवाद की माँ है. जब तक इसकी जड़ें नहीं उखाड़ी जाएंगी, तब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा.

“बलूचिस्तान की खनिज संपत्ति को लूट रहा है पाकिस्तान”

बलोच नेता ने पाकिस्‍तान पर आरोप लगाया कि वह बलूचिस्तान के सोना, तांबा, गैस, तेल और यूरेनियम को लूटकर अपना कमजोर अर्थतंत्र चला रहा है. पाकिस्‍तान इसी पैसे से आतंकी संगठनों को फंड कर रहा है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में चीन का भी जिक्र किया गया है. बलोच नेता ने कहा कि चीन ने बलूचिस्तान में समुद्री अड्डों और एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना लिया है. इसके साथ ही चीन पाकिस्तान की फौज को हर स्तर पर सपोर्ट कर रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर एक हफ्ते और चलता तो…

बलूचिस्‍तान के नेता ने दावा किया कि जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, तब बलूच जनता ने भारत का खुलकर समर्थन किया. उन्होंने पत्र में कहा है कि यदि ऑपरेशन सिंदूर एक हफ्ते और चलता तो आज हम भारत और दुनिया से एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में बात कर रहे होते. पत्र के अंत में उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि भारत बलूचिस्तान के साथ आधिकारिक संबंध बनाए और दिल्ली में बलूचिस्तान का दूतावास खोला जाए.

ये भी पढ़ें :- अमेरिकी उपमंत्री जेफरी से मिले विदेश सचिव विक्रम मिसरी, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

 

 

Latest News

नेपाल में भीषण हादसाः गहरी खाई में गिरी जीप, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, दस घायल

Nepal Accident: नेपाल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बीती देर रात करनाली प्रांत में एक...

More Articles Like This

Exit mobile version