पाकिस्तान का बड़ा दावा, अफगान बॉर्डर पर 30 घुसपैठियों को किया ढेर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तान के सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर वज़ीरिस्तान जिले में अफगानिस्‍तान की सीमा पर 30 घुसपैठियों को मार गिराने का दावा किया है. पाकिस्तान का दावा है कि ये सभी आतंकवादी हैं जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को हसन खेल इलाके में की. शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने इसकी जानकारी दी.

तीव्र और सुनियोजित जवाबी कार्रवाई

आईएसपीआर ने अपने बयान में कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने एक त्वरित और सटीक जवाबी कार्रवाई करते हुए 30 आतंकियों को ढेर कर दिया. ये आतंकी अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है.

अफगानिस्तान को दी चेतावनी

ISPR ने कहा कि यह सफलता पाकिस्तान की सतर्क खुफिया प्रणाली की प्रभावशीलता और सुरक्षा बलों की परिचालन क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. यह हमारे सशस्त्र बलों की तैयारी और पेशेवर क्षमता को दर्शाता है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को चेतावनी दिया कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसकी भूमि का उपयोग विदेशी तत्वों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए न किया जाए.

ये भी पढ़ें :- भारत ने पाकिस्तान के साथ इन दो देशों को भी हराया, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उप सेना प्रमुख का बड़ा बयान

 

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई हरित चेतना की आवाज: डिजिटल शिक्षा, हरित अभियान को दी गति

Lucknow: सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में लोक अधिकार मंच...

More Articles Like This

Exit mobile version