एस जयशंकर के बयान पर पाकिस्‍तान को लगी मिर्ची, कहा- हमारी सेना देश की सुरक्षा का मजबूत स्तंभ

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान को रविवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बात पर मिर्ची लग गई, जिसमें विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की कई समस्याओं की जड़ उसकी सेना को बताया था. एस जयशंकर के इस बयान को पाकिस्‍तान ने भड़काऊ, गलत और गैर-जिम्मेदार करार दिया.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा कि पाकिस्तान एस जयशंकर की टिप्पणी को पूरी तरह खारिज करता है और उसकी निंदा करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र है, और उसकी सेना और अन्य संस्थान देश की सुरक्षा का मजबूत स्तंभ हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने भारत पर पाकिस्तान के नेतृत्व और सरकारी संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश का आरोप भी लगाया.

आतंकवादी समूहों को समर्थन देती है सेना: एस जयशंकर

दरअसल, एस जयशंकर ने एक समिट में कहा था कि पाकिस्तान में सेना आतंकवादी समूहों को समर्थन देती है और वहीं से कई समस्याएं पैदा होती हैं. जैसे अच्छे और बुरे आतंकवादी होते हैं, वैसे ही अच्छे सैन्य नेता और कुछ उतने अच्छे नहीं होते. एस जयशंकर के इस बयान को पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की ओर इशारा माना जा रहा है.

पाकिस्तान ने दी गीदड़भभकी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा कि मई में हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की सेना ने यह दिखा दिया कि वह किसी भी हमले का प्रभावी, अनुशासित और जिम्मेदार तरीके से जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने इसे पाकिस्तान की रक्षा क्षमता का उदाहरण बताया.

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को हुआ था भारी नुकसान

बता दें कि यह विवाद उस वक्‍त सामने आया था जब हाल ही में भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा जारी है. यह ऑपरेशन 7 मई को शुरू किया गया था, जिसका मकसद पाकिस्तान और पीओके में आतंक ढांचे को निशाना बनाना था. यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.

वहीं, चार दिनों तक चले इस अभियान के बाद 10 मई को दोनों देशों ने सैन्य गतिविधियों को रोकने पर सहमति जताई. भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह के अनुसार, हमले में पाकिस्तान के कम से कम एक दर्जन सैन्य विमान नष्ट या क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें कई एफ-16 भी शामिल थे.

इसे भी पढे:-पाकिस्तानी सांसदों ने सेना का किया समर्थन, इमरान खान की पार्टी पर राज्य विरोधी बयान का लगाया आरोप

Latest News

Indigo Crisis: जम्मू और कश्मीर में 16 उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस की सेवाओं में सोमवार को गड़बड़ी के कारण जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई...

More Articles Like This