पाकिस्तान में व्यापक प्रदर्शन के बाद हिंदू किसान की हत्या का आरोपी जमींदार व उसका साथी गिरफ्तार, समुदाय में भड़का था गुस्सा

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में विरोध-प्रदर्शन के बाद 23 वर्षीय हिंदू किसान की हत्या करने वाले आरोपी जमींदार व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में भाई पून कुमार कोहली ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. यह जानकारी बदीन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कमर रजा जसकानी ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात हैदराबाद से मकान मालिक सरफराज निजामानी और उसके सहयोगी जफरुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के बाद हिंदू समुदाय ने किए थे व्यापक विरोध-प्रदर्शन

आरोपी जमींदार सरफराज ने अपनी जमीन पर झोपड़ी बनाने के कारण 23 वर्षीय हिंदू किसान की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद हिंदू समुदाय ने व्यापक विरोध-प्रदर्शन किए थे. बदीन जिले के तलहार गांव में आश्रय के लिए निजामानी की जमीन पर एक झोपड़ी बनाने के आरोप में चार जनवरी को कैलाश कोहली को गोली मार दी गई थी.

इस मामले में एक विशेष टीम का गठन

जसकानी ने कहा कि आरोपी के घटनास्थल से फरार होने और भूमिगत हो जाने के बाद इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. लेकिन, हमने आखिरकार उसे कल रात हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से गिरफ्तार कर लिया. कोहली की हत्या के बाद हिंदू समुदाय में आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन किए. निजामानी नहीं चाहता था कि कोहली उसकी जमीन पर झोपड़ी बनाए. गोली लगने से घायल कोहली ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

विरोध-प्रदर्शनों के दबाव के कारण हुई आरोपी की गिरफ्तारी

सिंध में हिंदू अल्पसंख्यकों के  लिए एक कल्याणकारी ट्रस्ट चलाने वाले शिव काची ने बताया कि हिंदू समुदाय द्वारा शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शनों के माध्यम से बनाए गए जन दबाव के कारण आरोपी की गिरफ्तारी हुई. बदीन में सैंकड़ों लोग विरोध-प्रदर्शनों और धरनों के लिए एकत्रित हुए थे. सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (IG) जावेद अख्तर ओधो ने कोहली के पिता को फोन करके गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया, जिसके बाद विरोध-प्रदर्शन खत्म हुए. काची ने निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद जताई ताकि हिंदू समुदाय भयानक अपराधों से सुरक्षित रहे और अधिकारियों पर उनका विश्वास बहाल हो सके.

इसे भी पढ़ें. ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ विध्वंस के स्मरण के लिए नहीं, भारत के अस्तित्व और अभिमान का पर्व: पीएम मोदी

 

Latest News

ठंड में मनी प्लांट को रखना है हरा-भरा, तो रखें इन बातों का ख्याल

Money Plant : ठंड में सिर्फ इंसान ही नहीं पौधों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है. कड़ाके...

More Articles Like This