Pakistan: इमरान खान की पार्टी में फूट, अमीन गंडापुर ने CM पद से दिया इस्तीफा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान से राजनीतिक हलचल की खबर सामने आई है. लंबे समय से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई में फूट पड़ गई है. इमरान खान के करीबी माने जाने वाले अली अमीन गंडापुर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में पीटीआई की सरकार है और अली अमीन गंडापुर इसके सीएम थे.

पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की कर ली थी तैयारी

हालांकि, बीते काफी समय से पीटीआई नेतृत्व और अली अमीन गंडापुर के बीच मतभेद बढ़ गए थे. साथ ही खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमलों की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में अली अमीन गंडापुर से इस्तीफा देने की मांग की जा रही थी. पार्टी ने अपने ही सीएम अली अमीन गंडापुर को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन उससे पहले ही शनिवार को गंडापुर ने सीएम पद से त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद पीटीआई ने भी अविश्वास प्रस्ताव लाने के विचार को छोड़ दिया.

इमरान खान की बहन और गंडापुर में हैं मतभेद

पीटीआई ने अली अमीन गंडापुर की जगह एमपीए सोहेल अफरीदी को खैबर पख्तूनख्वा का नया सीएम बनाने का ऐलान किया है. पीटीआई संस्थापक इमरान खान के आदेश पर सोहेल अफरीदी को नया सीएम बनाया जा रहा है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम ने पीटीआई में जारी अंतर्कलह को उजागर कर दिया है. दरअसल, इमरान खान की बहन अलीमा खान और अली अमीन गंडापुर के बीच मतभेद हैं और अलीमा ने अली अमीन गंडापुर पर आर्मी के साथ मिलकर पीटीआई पार्टी को कब्जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. वहीं, गंडापुर ने अमीना पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया था.

अब पीटीआई ने खैबर पख्तूनख्वा में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अली अमीन गंडापुर को सीएम पद से हटाने का निर्णय लिया है. हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा में पीटीआई की एक नेता का भी अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद भी पीटीआई समर्थकों ने अली अमीन गंडापुर की आलोचना की थी.

Latest News

पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक का अफगानिस्तान ने दिया करारा जवाब, पाक आर्मी की चौकियों पर…

Afghanistan Retaliate Pakistan Air Strike : एक बार फिर अफगानिस्तान की पूर्वी सीमा पर गोलीबारी शुरू हो गई है....

More Articles Like This

Exit mobile version