Pakistan Tajikistan: ताजिकिस्तान ने भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर बड़ा दावा किया है. उसका कहना है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर का खतरनाक और नापाक प्लान था. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आसपास के देशों में युद्ध और तबाही शुरू करना चाहता था. उन्होंने कहा कि अपनी अहमहियत बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय शांति को तबाह करने की पाकिस्तान की साजिश थी.
उनका दावा है कि युद्ध और आतंकवाद के हालात में अमेरिका के डर्टी वर्क के लिए पाकिस्तान की एक विकल्प के तौर पर उभरने कि तैयारी थी. दरअसल, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति ने ट्रंप से मीटिंग में पाकिस्तान के डर्टी प्लान का मुद्दा उठाया था, जिसमें ताजिकिस्तान के इंटेलिजेंस चीफ ने ये खुलासा किया है.
आसिम मुनीर की बढ़ाई जा रही ताकत
बता दें कि एक ओर जहां ताजिकिस्तान का दावा है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर का खतरनाक और नापाक प्लान था. वहीं, दूसरी तरफ ये भी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान आसिम मुनीर की ताकत बढ़ाने वाला है. अब देश में शहबाज शरीफ की सरकार ने सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल के पद को संवैधानिक दर्जा देने का फैसला किया है. आसिम मुनीर की पावर बढ़ाने के लिए संविधान संशोधन पेश किया गया है. इस संशोधन के तहत रक्षाबलों के प्रमुख (Chief of Defence Force CDF) का नया पद बनाया जाएगा.
क्या होगा असीम मुनीर की ताकत?
इस संशोधन विधेयक के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर सेना प्रमुख और रक्षा बलों के प्रमुख की नियुक्ति करेंगे. सेना प्रमुख, जो खुद रक्षा बलों के प्रमुख होंगे, प्रधानमंत्री की सलाह से राष्ट्रीय सामरिक कमान (National Strategic Command) के प्रमुख की भी नियुक्ति करेंगे. इस कमान का प्रमुख पाकिस्तानी सेना से होगा.
इसे भी पढें:-रूस ने पाकिस्तानी ISI जासूसी नेटवर्क का किया भंड़ाफोड़, निशाने पर थी मिलिट्री टेक्नोलॉजी