Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों टमाटर की कीमतों ने लंबी छलांग लगाई है. कुछ हफ्ते पहले 100 रूपये किलो मिलने वाला टमाटर लाहौर-कराची समेत कई बड़े शहरों में 700 रुपए किलो मिल रहा है. टमाटर की कीमतें बढ़ने के कारण देश ही नहीं विदेशों (अफगानिस्तान) से भी पाकिस्तान का व्यापार प्रभावित हो सकता है. साथ ही आम लोगों की मुश्किलों को बढ़ाने में ये अहम भूमिका निभा रहा है.
दरअसल, देश में आई भारी बाढ़ ने फसलों को तबाह कर दिया, व्यापार भी बाधित हुई. ऐसे में आपूर्ति के कारण पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची है. बाढ़ के समय अफगानिस्तान से पाकिस्तान आने वाले टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई है. सीमा पर तनाव के बाद अफगान निर्यात के निलंबन से पूरे पाकिस्तान में, विशेष रूप से बड़े शहरों में टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम बढ़े हैं.
पंजाब में सबसे ज्यादा असर
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पंजाब के झेलम और गुजरांवाला में टमाटरों की कीमत में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है. इस दौरान एक ओर जहां झेलम में टमाटर की कीमतें 700 रुपए प्रति किलो हो गई हैं, वहीं, दूसरी ओर गुजरांवाला में टमाटर 575 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. इसके अलावा फैसलाबाद में 500 रुपए, मुल्तान में 450 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि प्रशासन की आधिकारिक दर सूची में इसकी अधिकतम कीमत 170 रुपए प्रति किलो है. लाहौर में टमाटर 400 रुपए किलो है, जो सरकार के निर्धारित 175 रुपए की कीमत से कहीं ज्यादा है.
अफगानिस्तान का असर
टमाटर की बढती कीमतों को लेकर दुकानदारों का कहना है कि आपूर्ति में भारी कमी आई है, जिससे बाजार में दाम बढ़ गए हैं. व्यापारियों का मानना है कि अफगानिस्तान के साथ व्यापार मार्ग बंद होने के वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से अपील की है कि यदि जल्द ही कोई जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो यह संकट और ज्यादा बढ़ सकता है.
इसे भी पढें:-फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की जेल की सजा शुरू, पेरिस की ला सैंटे जेल में पांच साल तक रहेंगे कैद!