पाकिस्तान सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में पकड़ा गया घुसपैठिया, पशुओं के बाड़े में छिपकर काटी रात

New Delhi: BSF ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, घुसपैठिया मवेशियों के एक बाड़े में छिपा था. हालांकि, उसके पास से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती पूछताछ के बाद उसे आगे की जांच के लिए सेडवा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.

भारतीय क्षेत्र में 200 मीटर भीतर आ गया था हिंडाल

बाड़मेड़ जिले के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पाकिस्तान के मीठी इलाके के नयातला गांव का रहने वाला हिंडाल (24) नाम का ये शख्स रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा की फेंसिग पार कर के भारतीय क्षेत्र में करीब 200 मीटर भीतर आ गया था. वह बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव में एक गाय के बाड़े में छिपा हुआ मिला.

BSF के जवानों ने उसे हिरासत में लिया

बताया जा रहा है कि गांव वालों ने उस शख्स को देखा और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे BSF के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया और शुरुआती पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के पास से अभी कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती पूछताछ के बाद BSF ने उसे आगे की जांच के लिए सेडवा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया.

मकसद की जांच कर रही हैं एजेंसियां

इस मामले के बाद एजेंसियां उस संभावित रास्ते और सीमा पिलर की जांच कर रही हैं, जिसे उसने पार किया होगा. वहीं घुसपैठ के सही रास्ते का पता लगाने के लिए उसके पैरों के निशान को ट्रैक किया जा रहा है. एजेंसियां हिंडाल के भारतीय इलाके में प्रवेश के पीछे के मकसद और उन हालात की जांच कर रही हैं, जिनकी वजह से उसने सीमा को पार किया. पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठिया सीमा पर भारत में घुसने की कोशिश करते रहते हैं. इससे पहले भी दर्जनों संदिग्धों को पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें. पंजाब: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश ढेर, RSS नेता की हत्या से निकला कनेक्शन

 

Latest News

15 January 2026 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version