मोरक्को के पास समुद्र में पलटी प्रवासियों से भरी नाव, 40 से अधिक पाकितानियों की मौत, PM शरीफ ने व्यक्त की संवेदना

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistanis Died: मोरक्को के पास समुद्र में एक प्रवासी नाव के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस नाव में करीब 80 प्रवासी सवार थें, जो स्पेन पहुंचने की कोशिश कर रहे और हादसे का शिकार हो गए. पाकिस्तानी अधिकारियों और प्रवासी अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स के मुताबिक, इन प्रवासियों में से करीब 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई.

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में कुल 50 से ज्यादा प्रवासी डूबे हो सकते हैं.फिलहाल इसकी सटिक जानकारी नहीं दी गई है. वॉकिंग बॉर्डर्स ने कहा कि इस नाव ने 2 जनवरी को मॉरिटानिया से अपनी यात्रा शुरू की थी, जिसमें 66 पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे. वहीं, मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले इसी क्षेत्र से 36 लोगों को बचाया था. बचाव के दौरान कई लोग जीवित पाए गए, जिन्हें दखला के पास एक शिविर में रखा गया है.

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय भी एक्टिव

वहीं, इस मामले को लेकर अब पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय भी संक्रिय हो गया है. दरअसल, मोरक्को स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने बचाव कार्यों में मदद के लिए एक टीम दखला भेजी है. वहीं, पीड़ितों और जीवित बचे लोगों को सहायता देने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही संकट प्रबंधन इकाई को भी सक्रिय कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दी प्रतिक्रिया

इस हादसे को पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बेहद दुखद बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने सोशल मीडिया पलेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट कर कहा कि मानव तस्करी जैसे घिनौने अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने विदेश मंत्रालय को लापता लोगों की तलाश, जीवित बचे लोगों की सुरक्षित वापसी और मृतकों के शवों को पाकिस्तान वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढें:-ट्रूडो के इस्तीफा देते ही कनाडा से भारतीयों के लि‍ए आई खुशखबरी! ओपन वर्क परमिट के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

More Articles Like This

Exit mobile version