7 संमदर पार से नई दिल्ली पहुंचे फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर, भारत-फिलीपींस के बीच समुद्री संबंध…

Must Read

Philippines President : फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस यात्रा का मुख्‍य कारण दोनों के बीच रक्षा और व्यापार संबंधों को मजबूत करना है. बता दें कि 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है.

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति मार्कोस दोपहर को नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. उनके साथ प्रथम महिला लुईस अरनेटा मार्कोस भी उनके साथ है. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों व व्यापारिक नेताओं का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच उनकी यह यात्रा राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ जाती है. ऐसे में उनका कहना है कि इस यात्रा से  खासकर समुद्री क्षेत्र में और मजबूत होने की उम्मीद है.

भारत का यह मिसाइल खरीदने वाला पहला देश

सबसे महत्‍वपूर्ण बात फिलीपींस भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली खरीदने वाला पहला विदेशी देश है. इस मिसाइल की पहली खेप 19 अप्रैल, 2024 को फिलीपींस को सौंपी गई थी. बता दें कि फिलीपींस के इस यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा पर केंद्रित रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए एक समझौते की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मार्कोस 5 अगस्त को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके साथ ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. खबर सामने आयी है कि फिलीपींस के राष्ट्रपति 8 अगस्त को भारत से रवाना होने से पहले बेंगलुरु जाने की भी संभावना है.

दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध

नवंबर 1949 में भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे. इसके साथ ही 1992 में भारत की ‘लुक ईस्ट नीति’ और बाद में ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के साथ दोनों देशों के संबंधों में काफी वृद्धि हुई. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इससे पहले अक्टूबर 2024 में राष्ट्रपति मार्कोस और पीएम मोदी लाओस में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे.

 इसे भी पढ़ें :- ब्राजील के राष्ट्रपति ने अमेरिका पर लगाया तख्तापलट का आरोप, कहा- ‘दुनिया को किसी शहंशाह की जरूरत नहीं’

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This