PM in Ethiopia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इथियोपिया दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले इथियोपिया के अदीस अबाबा में स्थित अदवा विजय स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर इथियोपिया की संयुक्त संसद के सत्र को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि कल मुझे इथियोपिया की ओर से जो सम्मान मिला- निशान-ए-इथियोपिया उसके लिए मैं प्रधानमंत्री अबी अहमद का आभारी हूं. हम इथियोपिया सरकार और प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहते हैं.
दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में ये एक इथियोपिया
उन्होने आगे कहा कि इथियोपिया दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से है. यहां इतिहास पहाड़ियों, गांवों और लोगों के दिलों में भी दिखता है. आज इथियोपिया अपने पैरों पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि पुराने और नए का संगम यह संतुलन इथियोपिया की असम मजबूती है. यह ऊर्जा हम भारतीयों के लिए काफी परिचित है.
पीएम मोदी ने दोनों देशों के राष्ट्रगीतों का किया जिक्र
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र हमारा नारा है. उन्होंने भारत का राष्ट्रगीत वंदे मातरम और इथियोपिया का राष्ट्रगीत अपने देश का मां के तौर पर जिक्र करता है. यह हमें हमारी संस्कृति, विरासत, राष्ट्रीय सुंदरता और जमीन की सुरक्षा का संदेश देते हैं.
अदवा विजय स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
इससे पहले पीएम मोदी ने इथियोपिया के अदीस अबाबा में स्थित अदवा विजय स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि यह स्मारक 1896 में अदवा की लड़ाई में इथियोपियाई सेना की वीरता और स्वतंत्रता की जीत की याद दिलाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मारक पर फूलमाला चढ़ाकर देशवासियों और इथियोपियाई लोगों को स्वतंत्रता और वीरता का सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत और इथियोपिया के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्ते हैं, और इस अवसर पर इन रिश्तों को और मजबूत करने का संदेश भी दिया.
पीएम मोदी ने इथियोपिया के पीएम के साथ किया बैनक्वेट डिनर
इसके अलावा, पीएम मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली के साथ बैनक्वेट डिनर किया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इसे बहुत ही भावपूर्ण पल बताया, खासकर तब जब हम वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. इस दौरान गीत बजने पर मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत और इथियोपिया के सांस्कृतिक संबंधों और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बताया.
इसे भी पढें:-आसमान में टुकड़ों में बटा रूसी सैन्य विमान, सभी क्रू सदस्यों की मौत; कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर