PM मोदी ने बाइडेन की पत्नी को दिया सबसे महंगा तोहफा, कीमत जान रह जाएंगे दंग!

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से हजारों डॉलर के तोहफे मिले. अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपना लेखा-जोखा सामने लाया है, जिससे पता चला है कि जो बाइडेन को सबसे महंगा गिफ्ट भारत ने दिया है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन को 20,000 अमेरिकी डॉलर (17,14, 482 रुपये) का हीरा गिफ्ट किया था.

पीएम मोदी ने दिया इतना कीमती हीरा

साल 2023 में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति की पत्‍नी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया था. यह डायमंड जो बाइडेन के फैमली को दिया गया सबसे महंगा तोहफा था. उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेनी राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का ब्रोच, मिस्र के राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने 4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एलबम दिया था.

स्टेट डिपार्टमेंट के एक डॉक्यूमेंट के अनुसार, भारत की ओर से दिया गया हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में आधिकारिक इस्तेमाल के लिए रखा गया. वहीं राष्ट्रपति और प्रथम महिला को दिए गए दूसरे गिफ्ट अभिलेखागार में भेज दिए गए.

कई देशों से मिले अलग-अलग तरह के गिफ्ट

जो बाइडेन को मिले कई महंगे गिफ्ट में दक्षिण कोरिया का तोहफा भी शामिल है. राष्ट्रपति सुक येओल यून ने 7,100 अमेरिकी डॉलर मूल्य का एक स्मारक फोटो एल्बम दिया था. वहीं मंगोलियाई पीएम से 3,495 अमेरिकी डॉलर मूल्य की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर मूल्य का चांदी का कटोरा, इजरायल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर मूल्य की स्टर्लिंग चांदी की ट्रे और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर मूल्य का एक कोलाज शामिल है.

उपहारों जानकारी देना आवश्‍यक

संघीय कानून में कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और उनके ही जैसे अन्य लोगों से मिले उपहारों के बारे में बताना होता है. संघीय कानून में कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और उनके ही जैसे अन्य लोगों से मिले तोहफों के बारे में बताना होता है. अमेरिका के  राष्ट्रपति को मिले तोहफे का अनुमानित मूल्य 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक है.

ये भी पढ़ें :- US: अमेरिका चीनी नागरिक ड्रोन पर लगा सकता है प्रतिबंध, जानिए क्या है इसकी वजह

 

 

 

 

 

 

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version