Kyiv: रूसी हमले में यूक्रेन के डोनेस्क प्रांत के प्रमुख रणनीतिक शहर पोक्रोव्स्क में भारी तबाही शुरू हो गई है. रूस ने शहर को तीन तरफ से घेरकर उसके कुछ हिस्से पर कब्जा करने का भी दावा किया है. दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने क्षेत्र में एक लाख 70 हजार अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं. इससे पोक्रोव्स्क शहर को खतरा पैदा हो गया है, वह मुश्किल में है.
रूसी सेना ने शहर को बर्बाद कर दिया
इसी बीच यूक्रेन ने रूस के एक बिजलीघर पर ड्रोन हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया है. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पोक्रोव्स्क शहर के नजदीक एक वर्ष से ज्यादा समय से दोनों देशों की सेनाएं लड़ रही हैं. जेलेंस्की ने बताया है कि रूसी सेना ने शहर को बर्बाद कर दिया है. अब यूक्रेन की प्राथमिकता अपने सैनिकों की जान बचाना है. शहर के ज्यादातर लोग पहले ही शहर छोड़ चुके हैं.
रूस के ओरिओल बिजलीघर पर ड्रोन हमला
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा था कि पोक्रोव्स्क समेत सीमा पर स्थित चार शहर रूसी सेना के घेरे में है. रूसी सेना विदेशी मीडिया को ले जाकर युद्ध क्षेत्र की स्थिति दिखाए. यूक्रेन ने बताया है कि उसने रूस के ओरिओल बिजलीघर पर ड्रोन हमला कर उसे भारी नुकसान पहुंचाया है. जबकि रूस ने कहा है कि यूक्रेन के हमले में बिजलीघर की पानी की पाइपलाइन को और कुछ अन्य छोटे नुकसान हुए हैं, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
रूस के तेल ठिकानों पर 20 हमले
यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के अनुसार अक्टूबर में यूक्रेन ने रूस के तेल ठिकानों पर 20 हमले किए हैं जबकि एक वर्ष के दौरान विभिन्न संयंत्रों पर 160 हमले हुए हैं. इससे रूस का तेल उत्पादन 20% तक कम हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अल्टीमेटम के बावजूद रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन पर इसका असर होता नहीं दिख रहा है.
यूक्रेन के हाथ से एक और शहर पोक्रोव्स्क निकल गया
सीजफायर तो दूर यूक्रेन के हाथ से एक और शहर पोक्रोव्स्क निकल गया है. पोक्रोव्स्क पर रूसी कब्जा हो गया है. अब तक यह कहा जाता था कि ऊंचाई पर होने के चलते पोक्रोव्स्क एक मजबूत किलेबंद बस्ती है लेकिन इस किले को मॉस्को ने भेद दिया है. इसी के साथ रूस यूक्रेन के प्रमुख गढ़ों को घेरने में जुट गया है.
इसे भी पढ़ें. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज: PM Modi देंगे नए विधानसभा भवन की सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास