Zelenskyy Letter to President Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं. बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमें जेलेंस्की का एक पत्र मिला है, जिसमें जेलेंस्की ने युद्ध में शांति के लिए तैयार होने की बात कही है. डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा कुछ दिनों पहले ओवल ऑफिस में जेलेंस्की के साथ हुई तीखी बहस के बाद किया है.
अमेरिका के दबाव में झुके जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस को अफसोसजनक बताया था. वहीं इस पूरे घटनाक्रम के लिए उन्होंने क्षमा भी मांगी थी. इसके बाद अब राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका शांति वाला पत्र मिलने का दावा किया है. ट्रंप के दावे से पता चलता है कि जेलेंस्की अब पूरी तरह अमेरिका के दबाव में आ गए हैं.
हालांकि व्हाइट हाउस में हुई बहस के बाद यूरोप ने जेलेंस्की का साथ देने का वादा किया था. वहीं ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने अंत तक यूक्रेन का साथ देने का वादा किया है. इसके बावजूद भी जेलेंस्की अमेरिका से महत्वपूर्ण खनिज डील करने को तैयार हो गए हैं. हालांकि यह सौदा डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई तीखी बहस के दिन ही होने वाला था, लेकिन तब बात बिगड़ गई थी.
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई थी बहस
जानकारी दें कि करीब एक हफ्ते पहले डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर हो रही चर्चा के बीच तीखी बहस हो गई थी. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने जेलेंस्की को मूर्ख राष्ट्रपति तक कह दिया था.
इसके साथ ही कहा था कि अमेरिका ने यूक्रेन को जंग के लिए 350 अरब डॉलर खर्च किए. राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार, यूक्रेन के पास अब कोई कार्ड नहीं है. वह रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका के हथियार के दम पर अब तक टिका हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की पर हर हाल में समझौते का दबाव डाला था. लेकिन उस समय जेलेंस्की वार्ता के बाद ह्वाइट हाउस बीच में ही छोड़कर चले गए थे.
ये भी पढ़ें :- Hawaii Volcano: अमेरिका के हवाई में फटा किलाउआ ज्वालामुखी, 150 फुट से ज्यादा ऊंचा उठा लावा

