पुतिन के बाद जेलेंस्की करेंगे अमेरिका का दौरा, रूस-यूक्रेन युद्ध विराम पर बनेगी सहमति?

Must Read

President Volodymyr Zelensky : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. जानकारी देते हुए बता दें कि इससे पहले हाल ही में ट्रंप अलास्‍का में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्‍त कराने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर बैठक की थी, फिलहाल दोनों की मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकला और कई मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बन सकी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्रंप का जताया आभार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलास्‍का में पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका युद्ध विराम नहीं, समग्र शांति समझौता है. इसके पहले भी ट्रंप और यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगी किसी भी वार्ता से पहले युद्ध विराम का आह्वान कर रहे थे. इस दौरान दोनों की मुलाकात को लेकर जेलेंस्की का कहना है कि मुलाकात पर काफी ‘लंबी और सार्थक’ बातचीत की थी. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उन्होंने वाशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से मिलने के निमंत्रण के लिए ट्रंप का आभार व्यक्त किया.

रूस के राष्‍ट्रपति की ट्रंप से होगी मुलाकात

बता दें कि ट्रंप ने भी इसकी पुष्टि की, कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात करेंगे. ऐसे में उनका कहना है कि ‘‘अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हम राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक बैठक तय करेंगे.’’ जानकारी देते हुए बता दें कि ट्रंप ने शिखर सम्मेलन से पहले चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि पुतिन युद्ध समाप्त करने पर सहमत नहीं हुए तो रूस को ‘बहुत गंभीर परिणाम’ भुगतने होंगे.

जेलेंस्की ने अपना रुख साफ किया

इसके साथ ही जो शिखर सम्मेलन में उपस्थित नहीं थे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं को शामिल करने के महत्व को दोहराया और कहा कि ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि अमेरिका के साथ विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय देशों को हर स्तर पर शामिल किया जाए.

इसे भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए ‘अविश्वसनीय’ व्यापार साझेदार, दिग्गज अर्थशास्त्री ने की पीएम मोदी की तारीफ

Latest News

03 October 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This