93 की उम्र में 5वीं बार शादी के बंधन में बंधे रूपर्ट मर्डोक, रूसी महिला से रचाया ब्याह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

USA Billionaire Rupert Murdoch: मीडिया जगत के दिग्‍गज रूपर्ट मर्डोक 93 साल की उम्र में एक बार फिर शादी के बंधन में बंधे हैं. रविवार को उनकी कंपनी न्‍यूज कॉर्प ने इसकी पुष्टि की. मर्डोक ने 67 साल की रूसी मूल की एलेना जुकोवा से शनिवार को कैलिफोर्निया के बेल एयर स्थित अपने वाइनयार्ड एस्‍टेट में शादी की. मर्डोक की यह पांचवी शादी है. रूपर्ट मर्डोक के स्वामित्व वाले द सन ने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

जानें कौन है एलेना जुकोवा

रूपर्ट मर्डोक ने इससे पहले मॉडल और एक्‍ट्रेस जेरी हॉल से शादी की थी. उनकी शादी 2016 में हुई थी. हालांकि 2022 में इन दोनों को तलाक हो गया. वहीं सेवानिवृत्त आणविक जीवविज्ञानी एलेना जुकोवा अरबपति ऊर्जा निवेशक और रूसी राजनीतिज्ञ अलेक्जेंडर की पूर्व पत्‍नी हैं. उन दोनों की बेटी दशा की शादी पहले रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच से हुई थी जोकि प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी के मालिक थे. हालांकि, दशा और अबरामोविच का भी 2017 में तलाक हो गया.

USA-
 

जानें रूपर्ट मर्डोक की खास बातें

रूपर्ट मर्डोक का जन्‍म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वे संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के जाने माने अरबपति बिजनेसमैन और इन्‍वेस्‍ट हैं. मर्डोक दशकों तक न्‍यूज कॉर्क और फॉक्‍स कॉर्पोरेशन के प्रमुख रहे. वह न्यूयॉर्क पोस्ट और द टाइम्स ऑफ लंदन समेत 175 समाचार पत्र प्रकाशित करते हैं. अमेरिका में, मर्डोक ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स स्टूडियो, फॉक्स नेटवर्क और 35 टीवी स्टेशनों के मालिक हैं.  नवंबर 2023 में मर्डोक ने फॉक्स न्यूज की मूल कंपनी और न्यूज कॉर्प के अध्यक्ष पद से हट गए थे और अपने बेटे लैचलन को बागडोर सौंपने की घोषणा की थी. ब्‍लूमबर्ग अरबपति इंडेक्‍स के मुताबिक, रूपर्ट मर्डोक 9.77 अरब डॉलर संपत्ति के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें :- Inflation: चुनाव खत्म होते ही मंहगाई की मार, टोल टैक्स और दूध के दाम से लोगों को लगा बड़ा झटका

Latest News

18 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This