टूटा रहा मेरे सब्र का बांध…रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में पुतिन के बात न मानने पर भड़के डोनाल्‍ड ट्रंप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine peace talks: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुना के प्रचार के दौरान ही कहा था कि वो सत्‍ता में आते ही सबसे पहले रूस यूक्रेन युद्ध को समाप्‍त करेंगे. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ, अमेरिकी राष्‍ट्रपति की तमाम कोशिशे लगातार नाकाम होती जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को एक इंटरव्‍यू के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनका धैर्य जवाब दे रहा है.

धीरे-धीरे खत्म हो रहा युद्ध

मीडिया के मुताबिक, अपने साक्षात्कार में उन्‍होंने कहा किे यह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.  लेकिन टैंगो के लिए दो लोगों की ज़रूरत होती है… जब पुतिन ऐसा करना चाहते हैं, तो ज़ेलेंस्की नहीं करते. जब ज़ेलेंस्की ऐसा करना चाहते हैं, तो पुतिन नहीं करते. उन्‍होंने कहा कि हमें बहुत, बहुत मज़बूती से उतरना होगा.

रुकी हुई है रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता

ट्रंप का यह बयान क्रेमलिन द्वारा यह घोषणा करने के बाद आया है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता फिलहाल रुकी हुई है. बता दें कि ट्रंप ने समझौता करने के प्रयास में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेज़बानी सहित एक गहन कूटनीतिक अभियान शुरू किया है. लेकिन मास्को ने कीव पर हमला करना जारी रखा है.

रूस की ओर से कहा गया कि हमारे वार्ताकारों के पास विभिन्न माध्यमों से संवाद करने का अवसर है. लेकिन अभी के लिए, शायद विराम की बात करना ज़्यादा सही होगा. क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने आगे कहा कि आप गुलाबी चश्मा पहनकर यह उम्मीद नहीं कर सकते कि बातचीत की प्रक्रिया से तुरंत नतीजे निकलेंगे.

यूक्रेन पर रूस का हवाई हमला जारी

बता दें कि रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलने से साफ़ इनकार कर दिया है, जो इस बात पर ज़ोर देते हैं कि गतिरोध तोड़ने के लिए शिखर सम्मेलन बेहद ज़रूरी है. इसके साथ ही रूस ने अपने हमले तेज़ कर दिए हैं, अभी हाल ही में उसने अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और कीव में एक सरकारी इमारत में आग लग गई.

इसे भी पढें:-आज असम, मणिपुर और मिजोरम दौरे पर रहेंगे PM Modi, राज्य सरकार ने की स्वागत की तैयारियां

More Articles Like This

Exit mobile version