सऊदी अरब का यमन पर हमला, यूएई से अलगाववादियों को भेजी गई हथियारों पर की बमबारी

New Delhi: सऊदी अरब ने हथियारों की खेप को निशाना बनाते हुए यमन के बंदरगाह शहर मुकल्ला पर हवाई हमला किया है. रियाद का कहना है कि ये हथियार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से एक अलगाववादी संगठन के लिए भेजी गई थी. यह हमला संभवतः ग्रीनलैंड नामक जहाज को निशाना बनाकर किया गया जो सेंट किट्स के झंडे के तहत चलने वाला एक रोल-ऑन, रोल-ऑफ जहाज है.

22 दिसंबर को फुजैरा में मौजूद था यह जहाज

एपी द्वारा विश्लेषित ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि यह जहाज 22 दिसंबर को फुजैरा में मौजूद था और रविवार को मुकल्ला पहुंचा. सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी की ओर से जारी सैन्य बयान में इन हवाई हमलों की पुष्टि की गई है. इस कार्रवाई से सऊदी अरब और यूएई समर्थित साउदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (एसटीसी) के बीच तनाव और बढ़ गया है. साथ ही इससे रियाद और अबू धाबी के बीच पहले से मौजूद मतभेदों के और गहराने के संकेत भी मिल रहे हैं.

यूएई के आपसी संबंधों पर अतिरिक्त दबाव डालने वाली कार्रवाई

यह सैन्य कार्रवाई सऊदी अरब और यूएई के आपसी संबंधों पर अतिरिक्त दबाव डालने वाली मानी जा रही है. यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ करीब एक दशक से जारी संघर्ष के दौरान दोनों देश अलग-अलग गुटों का समर्थन करते रहे हैं. सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार यह हमला उस समय किया गया, जब यूएई के पूर्वी तट पर स्थित फुजैरा बंदरगाह से आए जहाज मुकल्ला पहुंचे.

सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर जोखिम

बयान में कहा गया कि इन हथियारों से उत्पन्न खतरे और बढ़ते तनाव को देखते हुए जो सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर जोखिम हैं, गठबंधन की वायुसेना ने आज सुबह एक सीमित सैन्य अभियान चलाया. इसमें अल-मुकल्ला बंदरगाह पर दो जहाजों से उतारे गए हथियारों और लड़ाकू वाहनों को निशाना बनाया गया. सेना के मुताबिक इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए कोलिशन एयर फोर्सेस ने मंगलवार सुबह यह सीमित सैन्य अभियान चलाया और अल-मुकल्ला बंदरगाह पर मौजूद दो जहाजों से उतारे गए हथियारों और सैन्य साजो-सामान पर हमला किया.

किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं

हालांकि इस हमले को लेकर यूएई की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हमले में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. सऊदी सेना ने कहा कि यह कार्रवाई रात के समय की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी तरह का कोई अतिरिक्त या अनचाहा नुकसान न हो.

इसे भी पढ़ें. ‘26 वर्षीय मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर दी जान!’, सुसाइड नोट में सामने आई मौत की मुख्य वजह?

Latest News

FY47-48 तक भारत की अर्थव्यवस्था 26 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद: Report

यदि भारत की अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में औसतन 6% की दर से वृद्धि करती रही, तो वित्त वर्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version