आतंकियों के हाथ में बांग्‍लादेश की सत्ता, राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शेख हसीना का बड़ा बयान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sheikh Hasina Slams Muhammad Yunus: बांग्लादेश में लंबे समय से राजनितिक उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधा है. शेख हसीना ने यूनुस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहम्‍मद यूनुस  ने आतंकवादियों की मदद से बांग्लादेश की सत्ता हथियाई है और इसमें कई आतंकी संगठन ऐसे भी हैं जिन पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगा हुआ है.

बांग्‍लाददेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर अपने एक पोस्ट में कहा कि यूनुस ने सत्ता हथियाने के लिए प्रतिबंधित लोगों की मदद ली, जिनसे अब तक हमने बांग्लादेश के लोगों की रक्षा की थी. केवल एक आतंकवादी हमले के बाद हमने सख्त कदम उठाए. कई लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन अब बांग्लादेश की जेलें खाली हैं.

शेख हसीना ने यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप

शेख हसीना ने कहा कि मोहम्‍मद यूनुस ने ऐसे सभी लोगों को रिहा कर दिया और अब बांग्लादेश में उन आतंकवादियों का ही राज है. इसके साथ ही उन्‍होंने सवाल किया कि हमारे महान बंगाली राष्ट्र का संविधान जिसे हमने लंबे संघर्ष और मुक्ति संग्राम से हासिल किया है, इस उग्रवादी नेता को, जिसने अवैध रूप से सत्ता पर कब्जा किया है, संविधान को छूने का अधिकार किसने दिया?”

यूनुस का इस पद पर रहने का भी कोई आधार नहीं

उन्होंने कहा कि यूनुस का मुख्य सलाहकार के पद पर रहने का भी कोई आधार नहीं है और वह अस्तित्व में नहीं है. शेख हसीना ने आरोप लगाया कि यूनुस ने अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है. हांलाकि खबर ये भी है कि बांग्‍लादेश मे मोहम्‍मद यूनुस को हटाने की तैयारी की जा रही हैं. यहां तक की सेना और बांग्लादेश की नेशनल पार्टी ने दिसंबर में चुनाव कराने की मांग भी कर रही है. ऐसे में यूनुस का कहना है कि यदि उन पर चुनाव कराने या किसी मुद्दे पर बेवजह दबाव बनाया गया तो वह जनता के साथ मिलकर जवाबी कार्रवाई करेंगे.

5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट

बता दें कि 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ, जिसके बाद शेख हसीना देश छोड़कर भारत चली गई. हसीना के सत्ता छोड़ने के बाद से ही बांग्‍लादेश में अस्थिरता बनी हुई है.

इसे भी पढें:-भारत से रॉकेट लॉन्चर खरीदेगा इजरायल, 150 करोड़ रूपये का दिया ऑर्डर, रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के लिए साबित होगा मील का पत्थर

 

Latest News

हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर इजरायल विरोधी प्रदर्शन, अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप का किया गया आह्वान

Hyderabad: ईरान और इजरायल के बीच इस समय तनाव चरम पर है. इसी बीच भारत में हैदराबाद के गाचीबोवली...

More Articles Like This