Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने WTC में इतिहास रच दिया है. बता दें कि भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
शुभमन गिल ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ा है, जिनके नाम 9 शतक थे. इसके अलावा जायसवाल के नाम 7 , केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम 6-6 शतक हैं. ऐसे में शुभमन गिल अब WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.
इतिहास के टॉप-5 बल्लेबाज
जो रूट के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के नाम WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 21 शतक जड़े हैं.
स्टीव स्मिथ
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 13 शतकों के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.
केन विलियमसन
वहीं, इस लिस्ट में केन विलियमसन तीसरे पायदान पर हैं. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के नाम इस टूर्नामेंट में 11 शतक हैं.
मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया के एक और बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का नाम भी इस लिस्ट में वह, उनके भी केन विलियमसन के बराबर 11 शतक हैं.
इसे भी पढें:-PM Modi ने ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भता मिशन’ किया लॉन्च, बोले- किसानों का बदलेगा भाग्य