South Korea : पिछले कुछ दिनों से दक्षिण कोरिया में भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई है. बता दें कि तेज बाढ़ के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग लापता हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन के लगातार बारिश के कारण सैकड़ों घर और दुकानें पानी में डूब गए हैं.
स्थानीय लोगों को हुआ काफी नुकसान
इस बाढ़ को लेकर दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि बारिश के कारण एक मकान के ढह जाने से वहां रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही सियोल के उत्तर-पूर्व में स्थित गैप्योंग शहर में एक अन्य व्यक्ति उफनती नदी में बह जाने के बाद मृत पाया गया. इस दौरान मंत्रालय का कहना है कि दक्षिणी शहर सानचियोंग में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई मकान ढह गए. जिससे स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हुआ है.
हजारों लोगों को खाली करना पड़ा अपना घर
ऐसे मे मीडिया की रिपोर्ट के दौरान मंत्रालय का कहना है कि गैप्योंग और दक्षिणी शहर ग्वांगजू में छह लोग लापता हैं. इसके साथ ही पिछले सप्ताह की शुरुआत में एक डूबी हुई कार में तीन लोग मृत पाए गए थे. बता दें कि सियोल के दक्षिण स्थित ओसान में एक ओवरपास की दीवार ढह जाने के बाद मिट्टी तथा कंक्रीट में कार दब गई, जिस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह नौ बजे तक लगभग 3,840 लोगों को मजबूरन अपने घरों को खाली करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें :- जोहरान मामदानी का बीबीसी पर निशाना, कहा- ‘मेयर बने तो नफरत से जुड़े अपराधों के खिलाफ बढ़ाएंगें 800% बजट’