‘स्पेसएक्स’ के प्रक्षेपण स्थल को घोषित किया गया अमेरिका का नया शहर, जानिए क्या है इसका नाम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Starbase: अमेरिका के टेक्सास में जहां उद्योगपति एलन मस्‍क की रॉकेट कंपनी ‘स्पेसएक्स’ स्थित है, उस स्‍थान को अब एक नया शहर घोषित किया गया है, जिसका नाम ‘स्‍टारबेस’ दिया गया है. ‘स्टारबेस’ को औपचारिक रूप से शहर घोषित करने के लिए बकायदा वहां रह रहे लोगों के समूह के बीच मतदान कराया गया. इस दौरान इस प्रस्‍ताव को एकतरफा मंजूरी मिली.

प्रस्‍ताव के पक्ष में हुई एकतरफा वोटिंग  

बता दें कि इस नए शहर में रहने वाले ज्‍यादातर लोग मस्‍क के कंपनी के कर्मचारी हैं. वहीं, कैमरून काउंटी निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए ऑनलाइन परिणामों के मुताबिक, इस प्रस्ताव के पक्ष में 212 वोट पड़े जबकि इसके विरोध में महज छह वोट ही पड़े. इन नए शहर की घोषणा होने के बाद मस्‍क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्‍होंने आपने एक पोस्‍ट में लिखा कि ‘‘अब वास्तव में एक शहर बन गया है.’’

अमेरिकी रक्षा विभाग और नासा के बीच करार

दरअसल, स्टारबेस ‘स्पेसएक्स’ रॉकेट कार्यक्रम का प्रक्षेपण स्थल है. इस कार्यक्रम के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग और ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा) ने स्पेसएक्स के साथ करार किया है. इन कार्यक्रमों के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर तथा बाद में मंगल ग्रह पर भेजने का लक्ष्य है.

2021 में पहली बार मस्‍क ने रखा प्रस्‍ताव

टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2021 में ‘स्टारबेस’ का विचार रखा था और नए शहर को मंजूरी मिलना लगभग माना जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, इस इलाके के 283 पात्र मतदाताओं में से ज्यादातर ‘स्टारबेस’ के कर्मचारी हैं. मेक्सिको सीमा के पास टेक्सास के दक्षिण में स्थित यह शहर केवल 3.9 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

इसे भी पढें:-128 वर्षीय योग गुरु बाबा शिवानंद का निधन, PM मोदी और CM योगी ने जताया शोक

More Articles Like This

Exit mobile version