‘स्टॉर्म गोरेटी’ ने बढ़ाई यूरोप की चिंता, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी; कई देशों की उड़ाने प्रभावित

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Storm Goretti: यूरोप इस समय “स्टॉर्म गोरेटी” नाम के शक्तिशाली तूफान की चपेट में है. इस तूफान ने ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य पश्चिमी यूरोपीय देशों में प्रतिकूल स्थिति पैदा कर दी है.  स्टॉर्म गोरेटी को एक “वेदर बम,” यानी अचानक तीव्र होने वाला मौसम सिस्टम, के रूप में वर्णित किया जा रहा है, जिसने अटलांटिक महासागर से गति लेते हुए बेहद तेज हवाएं, भारी बर्फबारी, बारिश और समुद्री लहरें पैदा की हैं.

ऐसे में ब्रिटेन के मौसम विभाग ने तूफान के चलते रेड अलर्ट यानी ‘जिंदगी को जोखिम’ भरी चेतावनी जारी की है, खासकर ‘कॉर्नवाल’ और ‘आइल्स ऑफ सिली’ में, जहां हवाएं 100 एमपीएच (लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटा) तक पहुंचने की संभावना है. इसी बीच ‘अंबर और येलो चेतावनियां’ भी जारी की गई हैं, जिनमें भारी बर्फबारी (केंद्रीय इंग्लैंड और वेल्स में 30 सेमी तक), तेज हवाएं और भारी बारिश शामिल हैं.

तूफान के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त

तूफान के प्रभाव से यातायात व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है. ब्रिटेन में ट्रेन सेवाएं रद्द या सीमित हो गई हैं, एयरपोर्ट रनवे बंद हैं, सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं या देरी से उड़ान भर रही हैं. सड़कों पर भारी बर्फ और तेज हवाओं के कारण कई क्षेत्रों में यात्रा करना बेहद खतरनाक हो गया है.

हीथ्रो एयरपोर्ट पर 50 से अधिक उड़ाने प्रभावित

ब्रिटिश एयरवेज ने शुक्रवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर चलने वाली 25 डिपार्चर (प्रस्थान) और 27 अराइवल (आगमन) उड़ानों को रद्द कर दिया है.

फ्रांस में भी परिवहन सेवाओं में व्‍यवधान

इसके अलावा, फ्रांस में भी बर्फ और बर्फीले तूफान के कारण परिवहन सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यवधान देखा जा रहा है, विशेषकर इले-दी-फ्रांस क्षेत्र में जहां बस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. इसी तरह, अन्य यूरोपीय देशों में भी मौसम की कठिनाइयां बनी हुई हैं.

स्टॉर्म गोरेटी एक बेहद खतरनाक घटना

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, स्टॉर्म गोरेटी मौसम की ‘बेहद व्यापक और खतरनाक घटना’ है जिसने कई देशों को एक साथ प्रभावित किया है; भारी बर्फबारी, तेज हवाओं और समुद्री लहरों के कारण प्रशासन को आपातकालीन तैयारियां बढ़ानी पड़ी हैं.

इसे भी पढें:-फिलीपींस में कचरे का पहाड़ ढहने शख्स की मौत, मलबे में दबे 38 लोग

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This