Sydney: सिडनी एयरपोर्ट पर सोमवार को चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसके बाद वहां कार्यस्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देश में भी कार्यस्थलों पर होने वाले हादसे आम बात बनते जा रहे हैं. सुबह लगभग 10.30 बजे के आस- पास यह घटना हुई. एयरपोर्ट पर एक फ्रेट हैंडलिंग टर्मिनल पर काम कर रहा 40 वर्षीय कर्मचारी वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
उसे बचाया नहीं जा सका…
पैरामेडिक्स की टीम ने घायल कर्मी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना ने एयरपोर्ट स्टाफ को झकझोर दिया है वहीं एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि क्या हम अपने कार्यस्थलों को वाकई सुरक्षित बना पा रहे हैं? फ्रेट हैंडलिंग टर्मिनल वह स्थान होता है जहाँ हवाई माल (एयर कार्गो) को लोड और अनलोड किया जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान भारी मशीनों, फोर्कलिफ्ट्स, कंटेनरों और ट्रकों का उपयोग होता है.
इसीलिए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन होता है अत्यावश्यक
ऐसे वातावरण में काम करना हमेशा जोखिम से भरा होता है और इसीलिए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन अत्यावश्यक होता है. माना जा रहा है कि या तो सुरक्षा उपायों में कोई चूक हुई है या फिर मानकों को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया. घटना के तुरंत बाद NSW पुलिस और SafeWork NSW ने जांच शुरू कर दी है. उनका प्राथमिक उद्देश्य यह पता लगाना है कि हादसा कैसे हुआ और इसमें किसकी लापरवाही जिम्मेदार हो सकती है?
या फिर सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया?
क्या वाहन चालक ने गलती की? क्या मृतक कर्मचारी किसी ऐसे क्षेत्र में काम कर रहा था जहाँ उसे नहीं होना चाहिए था? या फिर सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया? जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह एक दुर्घटना या उपेक्षा का नतीजा था. एयरपोर्ट अथॉरिटी और संबंधित कंपनी ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कहा है कि वे हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे. साथ ही जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में भी कार्यस्थलों पर होने वाले हादसे आम बात
ऑस्ट्रेलिया जैसे विकसित देश में भी कार्यस्थलों पर होने वाले हादसे आम बात बनते जा रहे हैं। 2024 में ही देशभर में सैकड़ों वर्कप्लेस एक्सीडेंट दर्ज किए गए, जिनमें कई कर्मचारियों की मौत भी हुई। हालाँकि सरकार ने SafeWork Australia जैसे संस्थानों के ज़रिए कार्यस्थल सुरक्षा के कई नियम बनाए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. अधिकतर कंपनियाँ इन नियमों का पालन केवल कागज़ों तक सीमित रखती हैं.
इसे भी पढ़ें. इजराइल ने हमास को दी अंतिम चेतावनी-‘आज गाजा के साथ तुम भी तबाह हो जाओगे..!’