जानें क्या है ट्रिपल 9 का महासंयोग! इस दिन ये उपाय करने से खुलेंगे किस्मत के द्वार

Triple nine mystery : धार्मिकों के अनुसार इस साल 9 सितंबर 2025, मंगलवार का दिन बेहद खास रहने वाला है. इसका मुख्‍य कारण है कि 9 सितंबर 2025 को ट्रिपल 9 का संयोग बन रहा है, जिसका अंकशास्त्र में विशेष महत्व है. 9 September 2025 का जोड़ 9+9+9 = 27 और 2+7 फिर से 9 बनाता है. बता दें कि यह एक ऐसा कर्मिक द्वार है, जो सालों में एक बार खुलता है.

जानकारी देते हुए बता दें कि 9 सितंबर,2025 का दिन काफी शक्तिशाली होने वाला है. क्योंकि ये दिन मंगल को मतलब भगवान हनुमान को समर्पित है इसके साथ ही मंगलवार का दिन ऊर्जा से भरा रहने वाला है क्योंकि इस अंक पर हनुमान जी का शासन होता है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपकी अभिव्यक्ति (manifestation) पूरी होती है.

जानें 9/9/9 का महत्‍व

क्‍या आप जानते हैं कि ट्रिपल 9 इतना शक्तिशाली क्यों है? बता दें कि यह अंक ज्योतिष में अंक 9 काफी शक्तिशाली, पूर्णता और कर्म समापन होता है. माना जाता है कि ये आपको नई शुरुआत के लिए तैयार करता है. ऐसे में जब ऊर्जा काफी प्रबल हो जाती है. तो किसी भी तरह से अपने मन में 9-9-9 से डरें नहीं, बल्कि यह आपको मुक्त करने में मददगार साबित हो सकता है.

मंगलवार 9 सितंबर 2025 को करें ये उपाय

  • इस बार 9 सितंबर मंगलवार को भक्तिभाव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • इसके साथ ही अपने पूर्वजों या प्रियजनों के नाम पर मीठी वस्तुओं का दान करें.
  • ज्‍योतिषी का कहना है कि अपनी पुरानी गलती को कागज पर लिख लें और जला दें.
  • इसके साथ रही अपने जीवन की नई शुरूआत के लिए बजरंग बलि का ध्यान करके संकल्‍प लें.

हनुमान जी के भक्त इस दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां

  • बता दें कि इस दिन किसी का भी अपमान नहीं करें. अपनों से बड़ों का तो बिल्‍कुल नहीं.
  • घर परिवार में किसी से भी बत्‍तमीजी न करें जो बड़ों को आहत कर सकती है.
  • इसहके साथ ही तामसिक भोजन पदार्थ को हो सके तो न खाएं, इस दिन से ही तामसिक भोजन को त्याग दें.
  • किसी भी जानवर को नुकसान न पहुंचाएं.

इस मंगलवार 9 सितंबर को करें ये उपाय

  • बता दें कि मंगल ग्रह का अंक 9 इस पर हनुमान जी शासन करते हैं.
  • इसके साथ ही खासकर हनुमान जी के भक्‍तों के लिए 9 सितंबर 2025 मंगलवार का दिन करियर, व्यापार, वित्त, रिश्तों या कानूनी लड़ाई से छुटकारा पाने के लिए बेहद शक्तिशाली दिन है.
  • प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लगाएं.
  • माना जाता है कि एक लाल कपड़े में सवा किलो मसूर की दाल और एक सिक्का भरें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हनुमान जी को अर्पित करें.
  • इसके साथ ही पूरे दिन राम नाम का जाप करते रहें.

इसे भी पढ़ें :- Aaj Ka Rashifal: करियर में मिलेगी नई ऊंचाई, व्यापारियों को हाथ लगेगी बड़ी डील्स, जानें राशिफल

More Articles Like This

Exit mobile version