बुर्किना फासो में आर्मी बेस पर आतंकी हमला, 50 सैनिकों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Burkina Faso: बुर्किना फासो के उत्तरी हिस्से में स्थित दारगो में एक आर्मी बेस पर बड़ा हमला हुआ. इस हमले में करीब 50 सैनिकों के मारे गए है. स्‍थानीय समुदाय के एक नेता और एक निवासी ने पहचान छिपाने की शर्त पर यह जानकारी दी. यह हमला सोमवार को बोउल्सा प्रांत के दारगो में हुआ. इस हमले के पीछे जिहादी संगठन जमात नस्र अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) का हाथ होना माना जा रहा है.

करीब 100 हथियारबंद आतंकियों ने दिया हमले को अंजाम

सूत्रों के अनुसार, करीब 100 हथियारबंद आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया. आतंकियों ने आर्मी बेस पर हमला बोलकर पहले तो सैनिकों को निशाना बनाया, फिर अड्डे को लूट कर आग के हवाले कर दिया. बुर्किना फासो की सैन्य सरकार ने अभी तक इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बता दें कि देश में जिहादी आतंकियों का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर ये आतंकवादी समूह राजधानी के बाहर के क्षेत्रों पर हावी हैं.

जिहादी आतंकियों को काबू करने में नाकाम है सरकार

जेएनआईएम जैसे आतंकी संगठन पूरे पश्चिम अफ्रीका में हमले कर रहे हैं, जिनमें सैकड़ों आम नागरिकों और सैनिकों की जान जा चुकी है. ये आतंकी गुट न केवल हिंसा फैलाते हैं, बल्कि इलाकों पर कब्जा करके वहां की व्यवस्था को भी बिगाड़ रहे हैं. बुर्किना फासो में बढ़ती असुरक्षा ने देश की सियासत को भी हिलाकर रख दिया है. हाल के वर्षों में देश में लगातार 2 सैन्य तख्तापलट हो चुके हैं, जिनका बहाना यही बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को बताया गया. मौजूदा सैन्य नेता इब्राहिम त्राओरे ने सत्ता संभालने के बाद कई सियासी और सैन्य बदलाव किए, लेकिन जिहादी आतंकियों पर लगाम लगाने में वे नाकाम रहे हैं.

JNIM ने खाई है अल-जवाहिरी को वफादारी की कसम

जेएनआईएम एक सलाफी जिहादी संगठन है, जो पश्चिम अफ्रीका और मघरेब में एक्टिव है. यह अंसार दीन, अल-मौराबितौन और अल-कायदा की सहारन शाखा के मिलने से बना था. इसके नेताओं ने अल-कायदा के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को वफादारी की कसम खाई है. साल 2020 के दशक में JNIM दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता आतंकी संगठन बन गया. साल 2025 तक यह साहेल क्षेत्र का सबसे ताकतवर सशस्त्र ग्रुप है, जो अपने कब्जे वाले इलाकों में सख्त इस्लामी कानून लागू करता है और टैक्स वसूलता है. यह माली, बुर्किना फासो, बेनिन, टोगो जैसे देशों में तेजी से फैल रहा है.

ये भी पढ़ें :- राजस्थान में भारी बारिश ने मचाई तबाही, स्कूलों में छुट्टी की गई घोषित, रेड अलर्ट भी जारी

 

More Articles Like This

Exit mobile version