टेक्सास में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे अमे‍रिकी राष्ट्रपति, अब तक 129 लोगों की हो चुकी मौत

Texas Flood : टेक्सास में आई भयावह बाढ़ से हुई तबाही वाले क्षेत्रों का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दौरा किया. ऐसे में जिनको लेकर इस बात की आलोचना हो रही थी, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने उन राज्य और स्थानीय अधिकारियों की प्रशंसा की. इसके साथ ही उनका कहना है कि समय रहते लोगों को चेतावनी नहीं दी गई, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ. लेकिन ट्रंप ने अधिकारियों और राहतकर्मियों की जमकर तारीफ की और कहा कि  इससे “बेहतर लोग नहीं मिल सकते”.

आपातकालीन संचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ की बैठक

जानकारी देते हुए बता दें कि इस भयानक बाढ़ के कारण अब तक 129 लोगों को मौत हो चुकी है और 170 से अधिक लोग लापता हैं और 200 से अधिक मकानों के क्षतिग्रस्त होने के साथ  कई दुकान पानी में बह गए.  इस दौरान इस भीषण बाढ़ को लेकर ट्रंप ने केरविल में एक आपातकालीन संचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक की और कहा कि  “लापता लोगों की तलाश जारी रखें.

ट्रंप के साथ उनकी पत्‍नी, मेलानिया रही मौजूद

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस दौरे में ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की प्रथम नागरिक मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहीं. बता दें कि इस बैठक के दौरान ट्रंप ने विशेष रूप से “कैम्प मिस्टिक” का ज़िक्र किया. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि यह 100 साल पुराना एक ईसाई समर कैंप था, जहां कम से कम 27 लड़कियों की मौत हो गई.  इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी उन लड़कियों से मुलाकात की, जो बाढ़ से बची थीं और कहा कि उन्हें कैंप की तरफ से एक विशेष ब्रैसलेट मिला, जो मृत बच्चियों की याद में था.

आपदा क्षेत्र की सहायता को दी मंजूरी

बता दें कि इस भीषण बाढ़ के तहत ट्रंप ने टेक्सास की आपदा घोषणा को आठ और काउंटियों तक विस्तारित करने की मंजूरी दी, जिससे वहां के लोग वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकें.  उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते मेरा यहां आना ज़रूरी था.” बता दें कि ट्रंप ने कहा था कि वे राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन फिर भी उन्होंने महंगाई, खासतौर पर अंडों की कीमतों में गिरावट को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट्स की आलोचना करते हुए कहा, “उनका बस एक ही काम है – आलोचना करना.”

रिपोर्टर पर भड़के ट्रंप

जानकारी के दौरान इस बाढ़ को लेकर जब एक रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल किया तो उन्होंने  कड़ शब्‍दों में रिपोर्टर को “शातिर” (evil) कहा और बोले, “हर किसी ने हालात के अनुसार शानदार काम किया.” ऐसे में उन्‍होंने बताया कि इस  बाढ़ के मंजर का उन्‍होंने हवाई और ज़मीनी दौरा किया. फिर हेलीकॉप्टर के ज़रिए केरविल गए और ग्वाडालूप नदी के किनारे बाढ़ से हुई तबाही का हवाई और ज़मीनी सर्वेक्षण किया.

बाढ़ के प्रभाव से बहीं सड़कें और फोन टावर

बता दें कि इस बाढ़ इतनी तेज थी जिनके प्रभाव से टेक्सास इलाके में कई सड़कें बह गईं और फोन टावर भी उखड़ गए.  ऐसे में जानकारी देते हुए स्थानीय कमीश्नर और स्वयंसेवक फायर फाइटर जेफ़ होल्ट का कहना है कि उन्हें फोन टावरों की मरम्मत करने की सबसे ज्यादा ज़रूरत है. इस मामले को लेकर ट्रंप ने कहा कि वह एक राष्ट्रीय चेतावनी प्रणाली बनाना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में अभी तक कुछ खास जानकारी नहीं दी.

इसे भी पढ़ें :- दक्षिण चीन सागर के विवाद को लेकर पड़ोसी देशों ने बीजिंग को दिखाई औकात, बेअसर हो रहीं धमकियां

Latest News

पूर्वांचल का सबसे बड़ा लिट फेस्ट ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ नंवबर में, जुटेंगी देश-विदेश की 200 से अधिक जानी-मानी हस्तियां

Ghazipur: भारत डॉयलॉग्स की ओर से नवंबर में ‘गाज़ीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा, जो पूर्वांचल के इतिहास...

More Articles Like This

Exit mobile version