Iran News: ईरान से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन भारतीय सदस्य लापता हो गए है. इसके बाद ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को इस मुद्दे को ईरानी अधिकारियों के समक्ष उठाया. भारतीय दूतावास ने बताया कि उसने ईरान में लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों का मामला वहां के अधिकारियों के समक्ष उठाया है. लापता हुए तीनों व्यक्ति एक ही परिवार से संबंधित हैं और ईरान यात्रा के दौरान उनका अचानक संपर्क टूट गया. तबसे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
एक्स पर भारतीय दूतावास ने कहा…
भारतीय भदूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “तीनों भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने दूतावास को सूचित किया है कि उनके रिश्तेदार ईरान की यात्रा के बाद से लापता हैं.” इसके बाद इस मामले को ईरानी अधिकारियों के समक्ष गंभीरता से उठाया गया है. हालांकि, भारतीय मिशन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि तीनों नागरिक कब और कहां गायब हुए.
दूतावास ने की तत्काल कार्रवाई की मांग
भारतीय दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. ताकि लापता भारतीय सदस्यों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. दूतावास ने कहा, “हमने ईरानी अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया है और उनसे अनुरोध किया है कि लापता भारतीय नागरिकों की तत्काल खोज की जाए.” पोस्ट में आगे बताया गया कि दूतावास नियमित रूप से पीड़ितों के परिजनों को स्थिति की जानकारी साझा कर रहा है और सभी संभावित कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- फौरन जंग रोक दूंगा लेकिन… राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों के सामने रखी शर्त