मादुरो को पकड़ने की हिम्मत किसी में नहीं थी!, डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन भी यही चाहते थे, वेनेजुएला में US कार्रवाई पर बोले ट्रंप

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मादुरो के खिलाफ कदम उठाना मुश्किल फैसला नहीं था. यह कोई मुश्किल फैसला नहीं था. डेमोक्रेट्स भी उसे चाहते थे और रिपब्लिकन भी और किसी के पास उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं थी. डोनाल्ड ट्रंप ने यह बातें गुरुवार रात को फॉक्स न्यूज के कार्यक्रम हैनिटी में दिए साक्षात्कार में कहीं. मादुरो को पकड़ने वाली अमेरिकी कार्रवाई के बाद यह उनका पहला टीवी इंटरव्यू था. ट्रंप के मुताबिक अमेरिका तब तक वेनेजुएला में रहेगा, जब तक देश पूरी तरह स्थिर नहीं हो जाता.

मादुरो के लंबे शासन में पूरी तरह टूट चुका है देश

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पहले वेनेजुएला के हालात को संभालेगा और उसके तेल क्षेत्र को फिर से खड़ा करेगा. इसके बाद ही वहां चुनाव कराए जा सकेंगे. उनका कहना है कि निकोलस मादुरो के लंबे शासन में देश पूरी तरह टूट चुका है और अभी चुनाव कराना संभव नहीं है. ट्रंप ने मादुरो पर आरोप लगाया कि उसने अपराधियों और नशीले पदार्थों को अमेरिका भेजा. उनका कहना था कि मादुरो ने अपने देश की जेलों और मानसिक अस्पतालों, पागलखानों से लोगों को अमेरिका की ओर भेज दिया.

नशे की तस्करी में भारी कमी

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी कार्रवाई के बाद समुद्र के रास्ते आने वाले नशे की तस्करी में भारी कमी आई है. उन्होंने कहा कि हमने पानी के रास्ते आने वाली 97 प्रतिशत ड्रग्स को खत्म कर दिया है. ट्रंप के अनुसार वेनेजुएला में की गई कार्रवाई में अमेरिका का कोई सैनिक नहीं मारा गया. मादुरो को बिना किसी बड़ी हानि के पकड़ लिया गया. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि दो बहादुर हेलीकॉप्टर पायलट गंभीर रूप से घायल हुए थे लेकिन  अब वे ठीक हैं. ट्रंप ने इस ऑपरेशन को बहुत जोखिम भरा बताया.

अमेरिकी अधिकारियों और सैन्य कमांडरों की तारीफ

उन्होंने कहा कि घर एक किले के बीच में था, जिसमें हजारों सैनिक थे. हम सीधे किले के बीच में गए. कौन सोचेगा कि आप ऐसा कर सकते हैं और किसी की जान नहीं जाएगी. उन्होंने इस पूरे अभियान में शामिल अमेरिकी अधिकारियों और सैन्य कमांडरों की तारीफ की और कहा कि सभी ने शानदार काम किया. ट्रंप ने कहा कि अब वेनेजुएला के तेल क्षेत्र की जिम्मेदारी अमेरिका के पास है. अमेरिका वहां तेल उद्योग और उससे जुड़ी पूरी इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा बनाएगा.

वेनेजुएला के ऊर्जा तंत्र को फिर से बनाने में मदद

उन्होंने दावा किया कि एक ही दिन में चार अरब डॉलर मूल्य का तेल अमेरिकी नियंत्रण में लिया गया है और आगे यह आंकड़ा और बढ़ेगा. अमेरिका की बड़ी तेल कंपनियां वेनेजुएला के ऊर्जा तंत्र को फिर से बनाने में मदद करेंगी और पूरा तेल ढांचा नया खड़ा किया जाएगा. चुनाव को लेकर ट्रंप ने कहा कि अभी वेनेजुएला चुनाव कराने की हालत में नहीं है. देश की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि वहां बंद राजनीतिक कैदियों को रिहा किया जा रहा है और ऐसे लोग आजाद हो रहे हैं जिन्हें कोई दोबारा देखने की उम्मीद नहीं करता था.

पूरी दुनिया में कम होंगी तेल की कीमतें

ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के तेल उद्योग के सुधरने से पूरी दुनिया में तेल की कीमतें कम होंगी, जिससे सभी देशों को फायदा होगा. वेनेजुएला की स्थिति अमेरिका की सुरक्षा से भी जुड़ी है. अमेरिका नहीं चाहता कि उसके देश में नशीले पदार्थ आएं या गलत लोग दाखिल हों.

इसे भी पढ़ें. एक और बलूच युवक गायब, घर से जबरदस्ती उठा ले गई पाक सेना, अब उठी बिना शर्त रिहाई की मांग

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version