भारत के दो सैनिकों को मरणोपरांत मिलेगा सम्मान, UN करेगा सम्मानित

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UN News: संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा भारत के दो जांबाज सैनिकों को मरणोपरांत सम्‍मानित किया जाएगा. दोनों भारतीय सैनिकों ने पिछले साल संयुक्‍त राष्‍ट्र के तहत सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी थी. विश्व संस्था इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की याद में अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस मना रही है. इस साल के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस का विषय ‘शांति स्थापना का भविष्य’ है. जिन भारतीय जांबाजों केा सम्‍मानित किया जाएगा उनका नाम ब्रिगेडियर जनरल अभिताभ झा और हवलदार संजय सिंह है.

इन दिन किया जाएगा सम्मानित

एक बयान में कहा गया है कि ‘यूएन डिसएंगेजमेंट ऑब्जर्वर फोर्स’ (UNDOF) में सेवा देने वाले ब्रिगेडियर जनरल अमिताभ झा और कांगो गणराज्य में संयुक्त राष्ट्र स्थिरीकरण मिशन (MONUSCO) में तैनात हवलदार संजय सिंह को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस के अवसर पर 29 मई को यहां एक समारोह में मरणोपरांत ‘डैग हैमरस्कॉल्ड’ पदक से सम्मानित किया जाएगा.

भारत का है बड़ा योगदान

जानकारी दें कि संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना में सैन्य कर्मियों को भेजने वाला भारत चौथा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है. वर्तमान में भारत के 5,300 से अधिक सैन्य और पुलिस कर्मी मध्य अफ्रीकी गणराज्य अबेई, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, लेबनान, सोमालिया, दक्षिण सूडान और पश्चिमी सहारा में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में शामिल हैं.

समारोह की अध्यक्षता करेंगे गुटेरेस

शांति सैनिक दिवस के मौके पर विश्व संस्था के मुख्यालय में आयोजित समारोह के दौरान यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 1948 से अब तक, विश्व निकाय में अपनी सेवा के दौरान जान गंवाने वाले 4,400 से अधिक शांति सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. एंटोनियो गुटेरेस एक समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र के तहत सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले 57 सैन्य, पुलिस और असैन्य शांति सैनिकों को मरणोपरांत ‘डैग हैमरशॉल्ड’ पदक दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- ‘पाकिस्तान आतंकवाद की माँ’ बलूच नेता ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

 

Latest News

22 सितंबर से सस्ते होंगे Tata Motors के कमर्शियल वाहन, कंपनी ने GST का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का किया ऐलान

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह हाल ही में की गई GST दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी. 22 सितंबर से कमर्शियल और पैसेंजर वाहनों की कीमतों में ₹1.45 लाख तक की कमी होगी.

More Articles Like This

Exit mobile version