Washington: अमेरिका के प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई गोलीबारी के बाद FBI ने संदिग्ध की नई वीडियो टाइमलाइन और थोड़ी बेहतर तस्वीर जारी की है, जिसमें वह कैंपस के आस-पास घूमता नजर आ रहा है. हालांकि पहले पकड़े गए एक युवक को छोड़ दिया गया है और फिर से तलाश शुरू हो गई है. FBI ने जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने करीब 200 सूचनाएं मिलने की बात कही है. लोगों से अपील की है कि अपने घरों या दुकानों के कैमरों की फुटेज चेक करें.
इंजीनियरिंग बिल्डिंग में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग
अमेरिका के प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी कैंपस पर हुई गोलीबारी ने पूरे देश को हिला दिया है. शनिवार को परीक्षा के दौरान एक हमलावर ने इंजीनियरिंग बिल्डिंग में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें दो छात्रों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. यह घटना 13 दिसंबर को दोपहर बाद हुई, जब छात्र फाइनल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. हमलावर ने 9 एमएम पिस्तौल से क्लासरूम में गोली चलाई और भाग निकला. कैंपस पर घंटों लॉकडाउन रहा, छात्र कमरों में छिपे रहे या फर्नीचर के नीचे दुबके रहे.
चेहरा मास्क से ढका हुआ है
वीडियो में संदिग्ध शनिवार दोपहर करीब 2 बजे से कैंपस के पास की सड़कों पर घूमता दिख रहा है. वह काले कपड़ों में है. चेहरा मास्क से ढका हुआ है या कैमरे से दूर है. वीडियो में वह इंजीनियरिंग बिल्डिंग से कुछ ब्लॉक दूर की गलियों में करीब एक घंटे तक पैदल चलता नजर आता है. संदिग्ध की लंबाई करीब 5 फुट 8 इंच बताई गई है और वह मोटे कद-काठी का है.
अब नए सिरे से संदिग्ध की तलाश
पहले एक व्यक्ति को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया गया था लेकिन जांच में वह निर्दोष साबित हुआ और उसे रिहा कर दिया गया. अब जांच एजेंसियां नए सिरे से संदिग्ध की तलाश कर रही हैं. शूटआउट के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चल रहा है कि यूनिवर्सिटी ने एक छात्र मुस्तफा खरबूच की ऑनलाइन प्रोफाइल हटा दी है, जिससे उसे संदेह के घेरे में ला खड़ा किया जा रहा है. हालांकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने किसी संदिग्ध का नाम नहीं बताया है और इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
तीसरी पीढ़ी का फिलिस्तीनी शरणार्थी
ये छात्र मुस्तफा खरबूच को यूनिवर्सिटी का प्रथम वर्ष का छात्र बताया जा रहा है. वह इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स की पढ़ाई कर रहा है. कथित तौर पर हटाई गई यूनिवर्सिटी प्रोफाइल में उन्हें तीसरी पीढ़ी का फिलिस्तीनी शरणार्थी, लेबनान में जन्मा और बड़ा हुआ बताया गया था. इसमें आगे लिखा था कि यूडब्ल्यूसी मास्ट्रिच में स्कॉलरशिप प्राप्त करने के बाद उन्होंने सामुदायिक निर्माण और सामाजिक बदलाव की पहलों में नेतृत्व किया और मदद की.
प्रोफाइल हटाना संदेहास्पद
यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर कहा कि शूटिंग के बाद उनके समुदाय के एक सदस्य को हानिकारक डॉक्सिंग (निजी जानकारी सार्वजनिक करना) का शिकार बनाया जा रहा है और वे उनकी सुरक्षा के लिए ऑनलाइन मौजूदगी को संरक्षित करने के कदम उठा रहे हैं. हालांकि कई यूजर्स का मानना है कि प्रोफाइल हटाना संदेहास्पद है.
इसे भी पढ़ें. UP: पछुआ हवाओं से ठंड हुई बलवान, प्रदेश में 5 डिग्री गिरा पारा, लखनऊ सहित 19 जिलों में तनी कोहरे की चादर