अमेरिका ने बगदाद दूतावास से कई कर्मचारियों को निकालने का दिया आदेश, कहा- खतरनाक हो सकता है…

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Embassy in Iraq: अमेरिका का विदेश मंत्रालय बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास से सभी अनावश्यक कर्मियों की निकासी का आदेश देने की तैयारी कर रहा है. इसकी जानकारी अमेरिका के दो अधिकारियों ने बुधवार को दी. उन्‍होंने अमेरिका के इस फैसले को क्षेत्रीय अशांति की आशंका के वजह का हवाला दिया.

बता दें कि बगदाद दूतावास में पहले से ही सीमित संख्या में कर्मचारी हैं और इस आदेश से बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे। बगदाद के अलावा बहरीन और कुवैत से भी अनावश्यक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की निकासी का आदेश दिया गया है.

और खतरनाक हो सकता है इलाका

दरअसल, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और ईरान को परमाणु हथियार न देने की अमेरिकी जिद के बीच अमेरिका ने इराक समेत क्षेत्र के कई देशों से अपने कुछ सरकारी कर्मचारियों और सैन्य परिवारों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ट्रंप का कहना है कि यह इलाका अब “खतरनाक” हो सकता है और अमेरिका ईरान को किसी भी हाल में परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देगा.

विदेश विभाग की नई ट्रैवल एडवाइजरी

बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने 11 जून को अपनी ग्लोबल ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट करते हुए कहा कि क्षेत्रीय तनाव के कारण, गैर-आपातकालीन अमेरिकी कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया गया है. दरअसल, ट्रंप ने कहा है कि हमने उन्हें हटाने का निर्देश दिया है क्योंकि वह इलाका खतरनाक हो सकता है. इसके साथ ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ये भी दोहराया कि “ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिल सकता. बिल्कुल नहीं.

इसे भी पढें:-अमेरिका में पाकिस्तान के इस नेता ने खोली ISI और पाक की पोल, आसिम मुनीर को बताया साइको

Latest News

मनोज कुमार सिंह रिटायर, Shashi Prakash Goyal यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है. उन्होंने बुधवार...

More Articles Like This

Exit mobile version