US Independence Day 2025: क्‍या है अमेरिका के 4 जुलाई का इतिहास, महत्व और परंपराओं के लिए भी है खास

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Independence Day 2025: हर साल 4 जुलाई को अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जन्म का प्रतीक है. 4 जुलाई का दिन साल 1776 में हुए उस ऐलान की याद दिलाता है, जब कॉन्टिनेंटल कांग्रेस ने औपचारिक रूप से घोषणा की थी कि 13 अमेरिकी उपनिवेश अब ब्रिटिश शासन के अधीन नहीं हैं.

दरअसल, 1776 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका बनने वाला क्षेत्र उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर तेरह ब्रिटिश उपनिवेशों से बना था. हालांकि उपनिवेशों में निर्वाचित विधानसभाओं वाली स्थानीय सरकारें थीं, लेकिन वे ब्रिटिश राजशाही और संसद के अधिकार में रहे. ऐसे में प्रतिनिधित्व के बिना कराधान, स्वशासन पर सीमाएं और ब्रिटिश सैनिकों की उपस्थिति जैसी नीतियों पर बढ़ते असंतोष ने उपनिवेशवादियों के बीच आक्रोश को बढ़ाया और इन्‍ही शिकायतों ने अमेरिकी क्रांति को जन्म दिया.

1783 में ब्रिटेन ने दी अमेरिकी स्वतंत्रता को मान्‍यता  

4 जुलाई 1776 को फिलाडेल्फिया में कॉन्टिनेंटल कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता की घोषणा को मंजूरी दी, जिसे मुख्य रूप से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन ने तैयार किया था. इसमें घोषणा की गई थी कि उपनिवेश “स्वतंत्र और स्वतंत्र राज्य” थे. इस घोषणा पत्र को साल 1776 में ही स्‍वीकार कर लिया गया था, लेकिन ब्रिटेन के साथ लड़ाई कई वर्षो तक जारी रही और फिर 3 सितंबर, 1783 को पेरिस की संधि के बाद ही ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से अमेरिकी स्वतंत्रता को मान्यता दी. इसके बाद 1788-89 में जॉर्ज वॉशिंगटन प्रथम राष्ट्रपति चुने गए. इसके बाद नवगठित संयुक्त राज्य अमेरिका और अधिक सुदृढ़ हो गया.

एक संघीय अवकाश

इसके बाद अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीयता का एक प्रिय वार्षिक उत्सव बन गया. वहीं, 1870 में, अमेरिकी कांग्रेस ने 4 जुलाई को संघीय कर्मचारियों के लिए अवैतनिक अवकाश घोषित किया. बाद में, 1938 में, यह एक सशुल्क संघीय अवकाश बन गया. परिणामस्वरूप, देश भर में कई व्यवसाय और सरकारी कार्यालय हर साल इस तारीख को बंद रहते हैं.

परंपराएं और उत्सव

बता दें कि अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस व्यापक रूप से आतिशबाजी, परेड, संगीत कार्यक्रम, बारबेक्यू, कार्निवल, मेले, बेसबॉल खेल और पारिवारिक पुनर्मिलन से जुड़ा हुआ है. ये आयोजन न सिर्फ देश के इतिहास का जश्न मनाते हैं बल्कि समुदायों को देशभक्ति की भावना में एक साथ लाते हैं. इस दौरान कई शहरों में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया जाता है, जबकि घरों में अक्सर इस अवसर पर सभाएं और खाना बनाकर जश्न मनाया जाता है. राजनीतिक नेता भाषण देते हैं, और स्वतंत्रता और लोकतंत्र के राष्ट्र के संस्थापक आदर्शों का सम्मान करने के लिए सार्वजनिक समारोह आयोजित किए जाते हैं.

अमेरिका में 4 जुलाई का दिन काम से छुट्टी या उत्सव मनाने के अवसर से कहीं बढ़कर होता है. यह अमेरिकी पहचान के मूल सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करता है: स्वतंत्रता, आत्मनिर्णय और विदेशी शासन से मुक्त होकर खुद पर शासन करने का अधिकार.

इसे भी पढें:-अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर हो सकता हैं ‘लोन वुल्फ’ आतंकी हमला, हर संभावित खतरों से निपटने की तैयारियों में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

Latest News

भारतीय प्रधानमंत्री को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा, पीएम मोदी ने व्‍यक्‍त किया आभार

Trinidad and Tobago: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे...

More Articles Like This

Exit mobile version