यूएस नेवी का फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर हादसे का हुए शिकार, जानें कैसे हो गया भयानक हादसा

Must Read

US Navy : वर्तमान में अमेरिकी नौसेना को भारी नुकसान हो गया है. बता दें कि उसका एक हेलीकॉप्टर और एक फाइटर जेट अलग-अलग हादसों में क्रैश हो गए हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इसका मुख्‍य कारण अभी तक पता नही चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस नेवी का फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर दक्षिण चीन सागर में हादसे का शिकार हो गए. ऐसे में इन दिनों अमेरिकी नेवी इस क्षेत्र में जापान और एलाइड फोर्सेज के साथ एक साझा युद्धाभ्यास भी कर रही है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अमेरिकी नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात एक F-18 सुपर हॉर्नेट और एक MH-60 R हेलीकॉप्टर अलग-अलग घटनाओं में समंदर में क्रैश हो गए. मामले को लेकर यूएस पैसिफिक फ्लीट ने खुद ही दुर्घटना की जानकारी दी. इसके साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

हादसे को लेकर अमेरिकी नेवी ने दी जानकारी

बता दें कि सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट हुए अमेरिकी नेवी ने बताया कि ”दक्षिण चीन सागर में 26 अक्टूबर, 2025 को स्थानीय समय के मुताबिक करीब 2:45 बजे, हेलीकॉप्टर मैरीटाइम स्ट्राइक स्क्वाड्रन (HSM) 73 के बैटल कैट्स को सौंपा गया. बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी नौसेना MH-60R सी हॉक हेलीकॉप्टर नियमित अभियान चलाते समय दक्षिण चीन सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल इस हादसे के दौरान कैरियर स्ट्राइक ग्रुप 11 को सौंपे गए खोज और बचाव उपकरणों ने तीनों चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया.”

F-18 सुपर हॉर्नेट एक खतरनाक फाइटर जेट

जानकारी देते हुए बता दें कि यूएस नेवी का F-18 सुपर हॉर्नेट एक खतरनाक फाइटर जेट है और यह कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इतना ही नही बल्कि इसमें दो F414-GE-400 टर्बोफैन इंजन लगे हैं, जो इसे काफी मजबूत बनाते हैं और सुरक्षा के उपयोग के लिए बनाते है. ऐसे में अगर स्पीड की बात करें तो यह 1.6 मैक यानी की करीब 1960 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है. साथ ही इसमें हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी तैनात हैं.

MH-60 R हेलीकॉप्टर की खासियत

बता दें कि यूएस नेवी का MH-60 R मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर है. इसके साथ ही यह एक मल्टी-मोड रडार, इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर सिस्टम, एयरक्राफ्ट सर्वाइवेबिलिटी सिस्टम के साथ और भी कई तक आधुनिक तकनीकों से लैस है. सबसे महत्‍वपूर्ण बात कि MH-60 R हेलीकॉप्टर पनडुब्बी रोधी भी है.

US Navy, heavy losses, helicopters, fighter jets, crashes, South China Sea, Japan and Allied Forces

Latest News

भागलपुर में हादसाः छठ पर्व की खुशियों में घुला मातमी जहर, गंगा में डूबकर चार बच्चों की मौत

Accident In Bhagalpur: बिहार से भागलपुर से दुखद खबर सामने आई है. यहां लोक आस्था के महापर्व छठ की...

More Articles Like This